बिहार में नए साल की शुरुआत भी वहीं पुरानी दिसंबर वाली ठंड के साथ हुआ है. राज्य में अभी भी उसी ठिठुरन वाली ठंड का दौर लगातार जारी है. सुबह और शाम के वक्त कई इलाकों में अभी भी कोहरा छाए रहने से आम जन-मानस की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है. हिमालय की ओर से आ रही पछुआ हवा और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि, 3 जनवरी को भी बिहार के कई हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा, कमजोर धूप और सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने खासकर उत्तर और पश्चिमी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
बीते 24 घंटों का हाल
राज्य में बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. साथ ही देर रात और सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रही. न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड का अहसास बरकरार रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई.
3 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी को राज्य के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार के एक-दो स्थानों पर भी सुबह के समय कोहरा छाने की आशंका है. दिन के समय धूप कमजोर रहेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा.
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज(उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर(उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार(उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल(दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद(दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया(दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. 4 जनवरी को पश्चिमी और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनने की संभावना है, जबकि 5 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है. अगले सात दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें: 1 जनवरी को राबड़ी आवास पर ऐसा क्या हुआ कि तेज प्रताप के घर-वापसी की चर्चाएं हो गई तेज?
ADVERTISEMENT

