Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, अगले 2-3 दिन में और गिर सकता है पारा, जानें 25 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड तेजी से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2–3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1–3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, खासकर उत्तर-पश्चिमी जिलों में. कई इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा और शुष्क मौसम देखने को मिल रहा है, जबकि दिन का तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा. देखें जिलावर मौसम का पूरा अपडेट.

25 November Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जैसे-जैसे नवंबर का महीना बीत रहा है, वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ रही है. एक ओर जहां दिन में मौसम साफ और शुष्क रहता है तो वहीं दूसरी ओर शाम ढलने के साथ-साथ तापमान में गिरावट हो रही है और ठंड लगने लग जाती है. राज्य के कई हिस्सों में कोहरा देखने को भी मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में गोपालगंज, बेगूसराय समेत 10 शहरों में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3-4 दिन में ठंड और बढ़ सकता है.

Read more!

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटों में मौसम के हाल की बात करें तो राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और बारिश का नामों-निशान देखने को मिला है. तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज, अररिया में 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबौर, भागलपुर में सबसे कम 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तापमान रहेगा. लेकिन ठंड की वजह से राज्य के कई हिस्सों में आज सुबह कोहरा देखने को मिल सकता है और रात के समय में ठंड भी बढ़ने के आसार है.

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

  • अधिकतम तापमान: 28-30 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

पटना की एयर क्लाविटी खराब

बिहार के कई शहरों की हवा की गुणवत्ता (AQI) इस समय बहुत खराब है, जिनमें पटना भी शामिल है. पिछले 24 घंटों में यहां का AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषित कण हवा की निचली परतों में जमा हो जाते हैं, जिससे प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें. साथ ही, बच्चों और बुज़ुर्गों को इस खराब हवा से बचाने के लिए खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बिहार में दिन का अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी राज्य के दक्षिण, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व इलाकों में खास फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन उत्तर-पश्चिम बिहार (जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीवान) में 25 से 27 नवंबर के बीच रात का तापमान लगभग 1 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है, जिससे इन इलाकों में ठंड थोड़ी और बढ़ेगी.

यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप की राजद में होगी वापसी? सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसा क्या दिखा कि शुरू हो गई सियासी हलचल

    follow google news