Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला लग रहा है. जनवरी की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असली तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं की वजह से तापमान लगातार नीचे बना हुआ है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ घना कोहरा लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है क्योंकि राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यह दौर खत्म नहीं होने वाला है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी ही.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों का हाल?
बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों को काफी परेशान किया है. पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस किया गया है. ठंड से राहत पाने के लिए कई इलाकों में लोग अलाव-अंगीठी के सहारे अपनी जीवन बीता रहें हैं. तापमान की बात करें तो राज्य का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस से 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस से 10.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं घने कोहरे की वजह से कई जिलों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंच गई.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार के जिलों अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के कुछ जिलों जिसमें पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं, यहां कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता कम रहने और दिनभर ठंड महसूस होने की संभावना है.
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज (उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 06-08 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर (उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 06-08 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार (उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल (दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 06-08 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद (दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान:16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया (दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 16-18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 06-08 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, उत्तर, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा लगातार छाए रहने की आशंका है. अगले 2–3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है, जिसके बाद तापमान लगभग स्थिर रहने का अनुमान है. ठंड के कारण सुबह और शाम के समय परेशानी बढ़ सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: 'कभी वायरल होने का था शौक...अब मांग रही शांति', कौन हैं बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर रोजी नेहा सिंह?
ADVERTISEMENT

