'कभी वायरल होने का था शौक...अब मांग रही शांति', कौन हैं बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर रोजी नेहा सिंह?
Bihar Russian Girl: कभी सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक रखने वाली 'बिहारी रशियन गर्ल' के नाम से मशहूर रोजी नेहा सिंह अब शांति की मांग कर रही हैं. वायरल वीडियो के बाद उन्हें जहां जबरदस्त पहचान मिली, वहीं ट्रोलिंग, अभद्र कमेंट्स और ऑफलाइन परेशानियों ने उनकी जिंदगी मुश्किल कर दी. जानें कौन हैं रोजी नेहा सिंह, कैसे पड़ा बिहारी रशियन गर्ल नाम, बिहार और रांची से क्या है उनका कनेक्शन, क्यों बंद करनी पड़ी लिट्टी-चिकन की दुकान और अब क्यों कह रही हैं कि उन्हें न व्यूज चाहिए न पॉपुलैरिटी.

सोशल मीडिया के इस युग में आज कल कौन-कब वायरल हो जाए किसी को नहीं पता. फिर लोग उनके पीछे इस कदर पड़ जाते है या तो उसकी जिंदगी ही बदल जाती है या फिर वह पूरी तरह बर्बाद हो जाती है. कुछ ही ऐसा ही मामला बिहार की रशियन गर्ल के नाम से मशहूर रोजी नेहा सिंह को हुआ है. शुरु में तो लोगों ने उन्हें खूब सराहा लेकिन जैसे ही वह अपने सभी फॉलोअर्स का जवाब देने में नाकाम हुई तो उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई और लोग गंदे-गंदे कमेंट करने लगे. अब रोजी इतना परेशान हो चुकी है कि उन्होंने साफ कहा है कि, 'मुझे ना तो अब व्यूज चाहिए...ना ही मुझे अब वायरल होना है.' ऐसे में सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं यह बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर नेहा रोजी सिंह, कैसे पड़ा उनका यह नाम, क्या है इनका बिहार से कनेक्शन, कहां रहती है और क्या-कुछ करती है रोजी...
कौन हैं यह बिहारी रशियन गर्ल?
तो बिहारी रशियन गर्ल के नाम से फेमस हुई इस लड़की का असली नाम रोजी नेहा सिंह है. रोजी नेहा सिंह अपने अंदाज, अपने रील और अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. रोजी नेहा सिंह मूल रूप से बिहार के सोनपुर की रहने वाली है और उनका बिहार से पुराना कनेक्शन भी है. सोशल मीडिया पर उनके यूजर्स ने ही उन्हें बिहारी रशियन गर्ल के नाम से मशहूर कर दिया है और लोग उनके फोटो-वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन भी देते हैं.
लेकिन हाल के दिनों में वह सोशल मीडिया के कारण ही परेशान हो गई है. आजतक डिजिटल से खास बातचीत में रोजी सिंह ने कहा कि, मैं ट्रोलिंग से काफी तंग हो चुकी हूं. मुझे अब व्यूज नहीं चाहिए क्योंकि मेरे कंटेंट को लेकर जितने फॉलोअर्स सपोर्ट नहीं करते हैं, उससे ज्यादा अब ऑनलाइन तंग करने लगे है. मुझसे ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं, जिनका जवाब मेरे पास नहीं होता है.
यह भी पढ़ें...

'कभी वायरल होना चाहती थी, लेकिन अब...'
बिहारी रशियन गर्ल उर्फ रोजी नेहा सिंह ने बताया कि कि एक समय था जब उन्हें वायरल होने का काफी नशा चढ़ गया था. वह वायरल होना चाहती थी और इसलिए शौकिया कंटेंट बनाती थी. लेकिन मैं यह नहीं जानती थी कि एक बार वायरल हो जाने के बाद लोग प्यार कम देते है और परेशान ज्यादा करते है.
रांची में खोला था लिट्टी-चिकन का स्टॉल
रोजी नेहा सिंह अभी बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची में रहती है. रोजी नेहा सिंह एक ब्यूटिशियन का काम करती थी और साथ ही उन्हें कुकिंग(खाना बनाने) का भी खूब शौक था. इसी पैशन को फॉलो करने के लिए उन्होंने लिट्टी-चिकन का एक स्टॉल भी खोला है और इसी कंटेंट को सोशल मीडिया पर डालने लगी. रोजी को लगा कि अगर वे अपने स्टॉल की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसके दुकान पर पहुंचेंगे और ऐसा हुआ भी.
'मैं खांटी बिहारी लड़की हूं'
रोजी नेहा सिंह ने बातचीत के दौरान बताया है कि लोग उनके रंग और लुक की वजह से रशियन या बाहर के देश की समझने लगे थे. आए दिन उनके वीडियोज पर कमेंट आने लगे की तुम रशिया की हो या किसी और देश की. इस बात का जवाब देने के लिए रोजी ने गजब का तरीका निकाला. उन्होंने एक फनी अंदाज में वीडियो बनाते हुए कहा कि, मैं रशियन नहीं हूं, खांटी बिहार लड़की हूं. वीडियो के मजाकिया अंदाज में होने के कारण लोगों ने भी इस पर खूब लाइक, व्यूज और कमेंट भी आए और यह वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलिंग
रोजी ने आगे बताया कि जब उनका यह वीडियो वायरल हो गया तो उन्हें लगा कि इसी तरह का कंटेंट बनाना चाहिए. उन्होंने ऐसा किया भी और वीडियो में यह भी बताने लगी कि वह विदेशी नहीं है. स्टार्टिंग में लोगों ने मुझसे सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए. फिर जब मैंने सभी के जवाब नहीं दिए तो लोगों ने मुझे ट्रोल करने लगे और गंदे-गंदे कमेंट्स भी करने लगे.
उन्होंने यह भी कहा कि वायरल होने के बाद कई सारे ब्लॉगर्स उनके पास आए और उन्होंने स्टॉल के साथ उनका वीडियो भी बनाया. इनमें से कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने उन्हें काफी सपोर्ट किया, प्यार दिया लेकिन कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया. कई लोगों ने तो इसलिए ट्रोल कि मैंने उन्हें वीडियो बनाने के लिए टाइम नहीं दिया.

दुकान पहुंच परेशान करने लोग
रोजी ने यह भी बताया कि ट्रोलिंग या परेशानी ऑनलाइन तक ही नहीं रुकी. लोग उनके दुकानों पर पहुंचने लगे और उन्हें परेशान करने लगे. रोजी ने बताया कि वह अपनी स्टॉल रांची के एक प्राइम लोकेशन पर लगाती थी, लेकिन फिर भी लोग वहां शराब पीकर पहुंच जाते थे. कुछ ने तो जबरदस्ती फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए भी परेशान किया.
'अब बस हो गया, मुझे शांति चाहिए'
रोजी नेहा सिंह ने कहा कि उन्होंने इस ट्रोलिंग और परेशानी की वजह से उन्हें अपना दुकान बंद करना पड़ा है. रोजी ने साफ कहा कि अब बस बहुत हो गया है, मुझे बस शांति चाहिए. मेरी फैमिली वायरल, ट्रोलिंग यह सब नहीं जानती है. मुझे तो यह भी नहीं पता की सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज आने के बाद अकाउंट कैसे मॉनेटाइज होता है और कमाई भी होती है. मैं बस अब शांति से कहीं अपना दुकान खोलकर बिना किसी परेशान के बिजनेस करना चाहती हूं. उन्होंने फिर कहा कि कभी वायरल होने के लिए जो मेरा शौक था अब वह खत्म हो गया है. मुझे कोई व्यूज और पब्लिसिटी नहीं चाहिए, बस मुझे अपना काम करना है.










