Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 8 मई से 17 जिलों में भीषण गर्मी और लू (हीटवेव) की चेतावनी दी है. पटना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत ने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया है.
ADVERTISEMENT
बारिश और आंधी का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बिहार में बारिश, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है. पटना, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, गोपालगंज, सिवान, सारण, औरंगाबाद, गया, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश की संभावना है.
खासकर समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया में अगले तीन घंटों में तेज बारिश हो सकती है. सोमवार देर रात लखीसराय, बक्सर, पटना और छपरा में तेज बारिश और हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन समस्तीपुर में ओलावृष्टि ने मक्का, प्याज, सब्जी, लीची और कटहल की फसलों को नुकसान पहुंचाया.
आकाशीय बिजली से तीन की मौत
पटना के बख्तियारपुर दियारा में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों (दादा, पोता और चाचा) की मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश और आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना के ऐलान से बीजेपी की रणनीति होगी सफल या नीतीश और तेजस्वी का दबदबा बढ़ेगा?
बारिश का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बिहार में बारिश का मुख्य कारण निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं का प्रभाव है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाएं और स्थानीय स्तर पर बन रहे बादल बारिश और आंधी का कारण बन रहे हैं. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव भी बिहार के मौसम को अस्थिर कर रहा है.
8 मई से हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने 8 मई से बिहार के 17 जिलों में लू (हीटवेव) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया शामिल हैं. इस दौरान तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वर्तमान में पटना समेत ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 36-40 डिग्री के बीच है, लेकिन रोहतास 38.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा.
पछुआ हवा बढ़ाएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से बिहार में पछुआ हवा (गर्म और शुष्क हवा) चलनी शुरू हो गई है. यह हवा तापमान में बढ़ोतरी का कारण बनेगी, खासकर पश्चिमी जिलों में. इससे लू का प्रभाव और तेज होगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पीते रहें.
यह भी पढ़ें: बेटी ने की मोहब्बत...तो बाप ने दी ऐसी डरावनी सजा कि सुनकर रूह कांप जाएगी, मुजफ्फरपुर की इस घटना से दहल उठा पूरा गांव
ADVERTISEMENT