बेटी ने की मोहब्बत...तो बाप ने दी ऐसी डरावनी सजा कि सुनकर रूह कांप जाएगी, मुजफ्फरपुर की इस घटना से दहल उठा पूरा गांव

News Tak Desk

Muzaffarpur News; बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की निर्मम हत्या कर दी. पिता पर आरोप है कि उसने शव को भट्ठी में जलाकर उसकी राख नदी में बहा दी. इस वारदात ने पूरे गांव को हिला कर दिया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता पर अपनी बेटी की निर्मम हत्या का आरोप लगा है. दावा है कि पिता ने हत्या के बाद बेटी के शव को मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया. बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था और इसी वहज उसने हत्या की ये खौफनाक साजिश रची.

जानकारी के अनुसार,आरोपी की बेटी नीशु का गांव के ही एक युवक मिथुन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब घरवालों को ये बात पता लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. इस बीच बीते मार्च महीने में दोनों घर से भाग गए. परिवार वालों ने दोनों की काफी तलाश की. लेकिन, दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. मामला पुलिस के पास पंहुचा.

फोन पर बात करते हुए पकड़ा

इस बीच लड़के के पिता पर पुलिस और सामाज का दबाव पड़ने लगा. ऐसे में मिथुन और नीशु को परिजन पुलिस के सामने लेकर आए. थाने से युवती को उसके पिता के हवाले कर दिया गया. बेटी के घर से भागने के कारण पिता पहले से काफी नाराज थे, फिर इस बीच उनका गुस्सा तब और बढ़ गया जब पिता को दोनों के फोन पर बात करने की भनक लगी. इसके बाद पिता ने अपना आपा खो दिया और बेटी के हत्या की साजिश रची डाली.

यह भी पढ़ें...

ऐसे की बेटी की हत्या

इसके बाद युवती के पिता ने 24 अप्रैल की शाम घर में एक पार्टी का आयोजन किया. इसमें कुछ लोगों को भी बुलाया गया. इस दौरान तेज आवाज में साउंड बॉक्स को बजाया. आरोपी पिता ने इसी तेज आवाज का फायदा उठाकर नीशु की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता ने हत्या के बाद बेटी के शव को मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया और फिर उसकी राख नदी में बहा दिया. इस घटना में पिता के साथ तीन से चार और लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. 

पुलिस ने पिता को किया अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस घटना की जानकारी गांव के चौकीदार अनिल कुमार ने दी. जिसके बाद मुशहरी पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन की और चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद 30 अप्रैल की रात पुलिस ने आरोपी पिता नरेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नरेश ने हत्या की बात कबूल कर ली है. अब पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़िए: Bihar: ऑर्केस्ट्रा देखने गए कमलेश मांझी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब पूरा परिवार पछता रहा 

    follow on google news
    follow on whatsapp