Bihar Weather Update: बिहार में अचानक बदले मौसम ने प्रदेश वासियों के जन-जीवन को एक बार फिर अस्त-व्यस्त कर दिया है. बीते कल हुई बारिश से राज्य के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया और कई जगह तो रास्ते पर पेड़ तक गिर गया. मानसून के दोबारा एक्टिव होने के बाद पिछले 3 दिनों से राज्य में लगातार हो रही बारिश ने अक्टूबर के महीने में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है. बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली ने अब तक 5 लोगों की जान भी ले ली है. आज भी मौसम का मिजाज खराब दिखाई दे रहा है और पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
बीते 24 घंटे में मौसम का कहर
राज्य में बीते 24 घंटे मौसम ने अपना कहर ढहा है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में इसका असर साफ दिखा है. बेतिया में शनिवार को हुई बारिश ने सड़कों को तालाब में बदल दिया. शहर के गली-मोहल्लों में घुटने तक पानी भरा हुआ है. गोपालगंज में मरीज ले जा रही एंबुलेंस पानी में डूब गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सबको निकाला गया.
सुपौल में भारी बारिश की वजह से थाने में पानी घुस गया है. वहीं रोहतास में इतनी बारिश हुई की वहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. छपरा में 12 घंटे से ज्यादा देर तक लाइट नहीं रही और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर बीती रात पानी भर गया था जिससे की लोगों के आवाजाही में परेशानी हुई.
आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
वहीं आज की बात करें मौसम विभाग ने राज्य को तीन हिस्सों रेड जोन, ऑरेंज जोन और यलो जोन में बांटा गया है. रेड अलर्ट वाले जिलों में सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर और शिवहर शामिल है. इन जिलों में 24 घंटे तक बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में वैशाली, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल है. इन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि अन्य 23 जिले अरवल, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 100 MM से अधिक अत्यंत भारी बारिश की आशंका है, जिससे जलभराव और नदियों में उफान की स्थिति बन सकती है. प्रशासन को निचले इलाकों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. वहीं, 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है, जहां अगले कुछ घंटों में 70-100 MM तक बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण पेड़ गिरने और फसलों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है.
अचानक क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ लाइन अभी भी बिहार के ऊपर से गुजर रही है, जिसे बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है. इस मौसमी गतिविधि के कारण, पूरे प्रदेश में तेज हवाओं, गरज-चमक और भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश की यह सघन स्थिति राज्य में 8 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें: चुनाव से पहले CM नीतीश ने खोला खजाना, कर्मचारियों का DA बढ़ा, वकीलों को 5000 रुपए का तोहफा!
ADVERTISEMENT