Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. एक ओर जहां अधिकांश राज्यों में मानसून का सीजन खत्म हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार में मानसून वापस सक्रिय हो गया है, जिससे की मौसम में अचानक बदलाव आया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो नालंदा, बेतिया, लखीसराय समेत कुछ इलाकों में अचानक हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिन तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज राज्य के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जिले शामिल है. यहां मध्यम से तेज बारिश के साथ-साथ झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है. साथ ही अगले 24 घंटे राज्य के लिए काफी अहम है क्योंकि इस दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
अगले 7 दिन तक बरते सावधानी
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में अगले सात तक अच्छी बारिश की संभावना है. 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में म्यांमार और बांग्लादेश के तटों के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बनने की उम्मीद है. अगर यह सिस्टम मजबूत होता है, तो इसका सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा और राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि 2 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है, जिसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा.
इन इलाकों में लोगों को हुई काफी परेशानी
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के कई इलाकों में कटाव की समस्या गंभीर हो गई. पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित सिसवा गांव में गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है, जिससे अब तक आधा दर्जन से अधिक घर नदी में समा चुके हैं.
पूरा गांव कटाव की चपेट में है, जिसके कारण ग्रामीण अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. इसी तरह, वैशाली जिले में भी गंगा नदी का कटाव जारी है. देसरी, सहदेई के गनियारी टोला में एक घर कटाव में बह गया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
यह खबर भी पढ़ें: आरजेडी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा...बिहार में बोले ओवैसी, बताई गठबंधन न होने की वजह
ADVERTISEMENT