Bihar Weather Update: बिहार में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के बाद ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में इसका असर साफ तौर पर दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्से जैसे पटना, समस्तीपुर, जहानाबाद, बेतिया, सीवान, किशनगंज, सुपौल, गोपालगंज, सीतामढ़ी में मूसलाधार बारिश हुई. साथ ही पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, बेतिया, सुपौल और जमुई में सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.
ADVERTISEMENT
बारिश से जन-जीवन परेशान
बीते दिन से हो रही बारिश ने राज्य के कई इलाकों जलजमाव की समस्या एक बार फिर पैदा कर दी है. बेगूसराय में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है और कई जगहों पर तो गंगा का पानी सड़कों पर बह रही है. शाम्हो प्रखंड का बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर से सड़क संपर्क ध्वस्त हो गया है. गोपालगंज के सदर अस्पताल में पानी घुस गया है.
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण उससे सटे मधुबनी में कमला नदी उफान पर है. बगहा में गंडक बराज से एक लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश का यह दौर अभी आने वाले दिनों तक ऐसे ही रहेगा. वहीं आज राज्य के 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया जिले शामिल है. इन जिलों में अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही तेज रफ्तार हवा चलने की भी बात सामने आई है.
मौसम बदलने के पीछे की वजह?
मौसम में अचानक बदलाव पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे की लो प्रेशर एरिया काफी मजबूत हुआ है. इस वजह से प्रदेश में नमी का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है और मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. इस बदलाव की वजह से आने वाले 3-4 दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें: बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी के गढ़ में लगाया सेंध, वहां पहुंच किसे कह दिया निकम्मा?
ADVERTISEMENT