Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम के इस बदलते रुख के कारण फिलहाल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी में रविवार पूरी रात होने से हालत बिगड़ गए है. भीषण बारिश के कारण पटना जंक्शन के कई ट्रैक पानी में डूबे हुए है जिससे की ट्रेन परिचालन में भी समस्या आ रही है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की ओर से आज यानी 28 जुलाई को राज्य के 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को इस बदलते मौसम में सावधान रहने की सलाह भी दी है.
भारी बारिश से जलजमाव
रविवार रात से पटना और उससे सटे इलाकों में बारिश का दौर जारी है. पटना के कई इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में तो 4 फीट तक पानी भी भर गया है. पटना में सोमवार को भी बारिश हो रही है जिससे लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे है.
राजधानी के मुख्य जगह जैसे कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन, डाकबंगला चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है .वहीं भागलपुर में एक तटबंध का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
26 जिलों में आज यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 28 जुलाई को राज्य के 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामणि, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन जिलों में आंधी-बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावनाएं भी जताई गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव का हापुड़ में एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम!
इन जिलों में होगी भारी बारिश
आपको बता दें यलो अलर्ट जोन में कुछ जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है. इनमें सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय जिले शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग ने विशेष बादल को दर्शाकर भारी बारिश को लेकर चेताया है. इन जिलों में 30-40km/h की रफ्तार से आंधी चलेगी और साथ ही आकाशीय बिजली का भी खतरा है.
ग्रीन जोन में 11 जिले
एक तरफ जहां लोग बारिश-आंधी से परेशानी का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 11 जिले हैं जहां लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. ग्रीन जोन में आने वाले 11 जिले में बक्सर, भबुआ, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया शामिल है. इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
29 और 30 जुलाई को भी उत्तर और दक्षिण-मध्य बिहार में वज्रपात और तेज हवाओं की आशंका बनी रहेगी. 29 जुलाई को सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जुलाई को पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए सलाह दी है कि भारी वर्षा के दौरान नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे तटबंधों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
वज्रपात की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों को विशेष रूप से सलाह दी गई है कि मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं. वहीं, झोपड़ियों या कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और पक्के स्थानों पर आश्रय लेने की सिफारिश की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
यह खबर भी पढ़ें: हो रहा था सिंदूरदान... तभी मंडप में घुसी पुलिस और दूल्हा-दुल्हन को उठा ले गई, जानें क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT