Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों से मानसून एक्टिव होने के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई, जिससे आम जन जीवन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना, सीवान और रोहतास में जमकर बारिश हुई. वहीं आज की बात करें तो बेगूसराय और बेतिया में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई. साथ ही गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी मौसम का यह रुख लगभग 4-5 दिन तक लगातार जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज पूरे राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया सभी जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा बना हुआ है.
इन जिलों के लिए विशेष सावधानी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा है. इनमें किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण इन जिलों के कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है. साथ ही नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का भी खतरा हो सकता है. इन इलाकों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
क्यों अचानक बदला मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अब और भी शक्तिशाली हो गया है. इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं अपने साथ काफी नमी ला रही हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर बांग्लादेश और असम के ऊपर एक चक्रवात भी बना हुआ है, जिसका असर भी प्रदेश पर पड़ रहा है. इन मौसमी गतिविधियों के चलते, अगले कुछ दिनों(लगभग 4-5) तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT