Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम(Weather News) ने फिर एक बार करवट ली है. लगातार बदलते मौसम ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. लोगों को कहीं धूप तो कहीं बारिश ने परेशान कर रखा है. हालांकि अब ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही ये भी बताया है कि 31 मई तक मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा, कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रहीं है. साथ ही बिहार में इस बार समय से पहले ही दस्तक दे सकता है.
ADVERTISEMENT
18 जिलों में ऑरेंज, 20 में यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी 38 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है. गया, नवादा सहित 20 जिलों में यलो अलर्ट है, जहां 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश हो सकती है. पटना में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं.
मानसून की समय से पहले एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में 24 मई को मानसून ने दस्तक दे दी है, जो आमतौर पर 1 जून तक आता है. बिहार में मानसून के 10 से 12 जून के बीच पहुंचने की संभावना है. हवा की गति और नमी की स्थिति इसकी तारीख तय करेगी. इस साल अल नीनो का प्रभाव नहीं होने से सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद है, जो 2023 के मुकाबले बेहतर होगी, जब 6% कम बारिश हुई थी.
ये भी पढ़ें: बड़े भाई तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने दिया विस्फोटक बयान
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे में कटिहार और सुपौल में बारिश दर्ज की गई. रविवार को पटना सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. बांका में तापमान 31.2 डिग्री रहा. पटना में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन धूप निकलने से गर्मी भी महसूस हुई.
नौतपा पर बारिश का असर
25 मई से शुरू हुए नौतपा के दौरान आमतौर पर भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार मौसम थोड़ा नरम रहेगा. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण हवा में 80% तक नमी है. इस वजह से आंधी और बारिश का सिलसिला बना रहेगा, जिससे नौतपा का असर कम होगा.
किसानों के लिए राहत, सतर्कता जरूरी
मौसम विभाग ने 31 मई तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही है. खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार में झमाझम बारिश होगी, जो किसानों के लिए राहत की खबर है. हालांकि, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को हुआ अनुष्का से प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया ये बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT