Bihar Weather Update: बिहार में दो दिन के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सोमवार को 36 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 7 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में यलो अलर्ट है. समस्तीपुर में बारिश के साथ ओले गिरे, तो पूर्णिया और समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
7 जिलों में ऑरेंज, 29 में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मधेपुरा में तेज बारिश और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, नवादा, गया, जहानाबाद, नालंदा, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर और पश्चिमी चंपारण में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट है. खासकर राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना के ऐलान से बीजेपी की रणनीति होगी सफल या नीतीश और तेजस्वी का दबदबा बढ़ेगा?
तापमान में उतार-चढ़ाव, भागलपुर सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में भागलपुर सबसे गर्म जिला रहा, जहां रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. रोहतास और छपरा में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा, जबकि करीब 9 जिलों में तापमान 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. राजधानी पटना में दिन का तापमान 34 डिग्री रहा.
बारिश का कारण: निम्न दबाव और नमी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में बारिश का कारण एक निम्न दबाव का क्षेत्र है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं ला रहा है. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर गर्मी और नमी के मिश्रण से बादल बन रहे हैं, जिसके चलते आंधी, बारिश और ओले की स्थिति बनी है. वेदर एक्सपर्ट ने बताया कि 4 से 7 मई तक बादल छाए रहेंगे, जिससे कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी.
7 मई से बढ़ेगी गर्मी, लू की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई के बाद बारिश की गतिविधियां कम होंगी और 9 मई से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. खासकर पश्चिमी बिहार के जिलों में लू चलने की संभावना है, जिससे दिन के साथ-साथ रातों में भी गर्मी महसूस होगी. वातावरण में नमी की कमी के चलते यह स्थिति बनेगी.
यह खबर भी पढ़ें: बेटी ने की मोहब्बत...तो बाप ने दी ऐसी डरावनी सजा कि सुनकर रूह कांप जाएगी, मुजफ्फरपुर की इस घटना से दहल उठा पूरा गांव
ADVERTISEMENT