बिहार में ठंड का असर अभी बना हुआ है, लेकिन मौसम फिलहाल शांत और स्थिर नजर आ रहा है. 19 जनवरी को राज्य के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. न बारिश की संभावना है और न ही किसी तरह के तूफान या तेज हवा का अलर्ट. हालांकि सुबह-शाम ठंड का असर लोगों को महसूस होगा.
ADVERTISEMENT
ठंड रहेगी लेकिन धूप भी मिलेगी
19 जनवरी को दिन के समय बिहार के कई जिलों में तापमान अपेक्षाकृत कम रहेगा. खासकर खगड़िया, बरौनी, तेघड़ा, जमालपुर, रोसेड़ा, दरभंगा, शिवहर, लखीसराय और सुपौल जैसे इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन ठंडी हवा के कारण गर्म कपड़ों की जरूरत बनी रहेगी.
ठंड बढ़ाएगी परेशानी
रात के समय ठंड और तेज हो सकती है. हिसुआ, मढ़ौरा, भोजपुर, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, समस्तीपुर, नवादा, सीतामढ़ी और भागलपुर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है.
हवा, बारिश और ठनका का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी को पूरे बिहार में हवा की गति सामान्य रहेगी. कहीं भी तेज हवा या आंधी चलने की आशंका नहीं है. बारिश की बात करें तो राज्य के किसी भी जिले में हल्की, मध्यम या भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं. इसके साथ ही वज्रपात यानी ठनका गिरने का भी कोई खतरा नहीं बताया गया है.
कैसा रहेगा दिन?
19 जनवरी को बिहार का मौसम ठंडा लेकिन शांत रहेगा. दिन में धूप और रात में कड़ाके की ठंड यही मौसम की सबसे बड़ी पहचान होगी. किसानों, यात्रियों और आम लोगों के लिए मौसम अनुकूल रहेगा, बस ठंड से बचाव जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर लाखों की चोरी, पुराना नौकर सुरेंद्र लगा रहा था चूना! फिर ऐसे पकड़ा गया
ADVERTISEMENT

