बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर लाखों की चोरी, पुराना नौकर सुरेंद्र लगा रहा था चूना! फिर ऐसे पकड़ा गया
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर से उनके एक पूर्व नौकर ने डुप्लीकेट चाबियों की मदद से 5.40 लाख रुपये चुरा लिए. जून 2025 से हो रही इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब दिसंबर में लगवाए गए CCTV में आरोपी कैद हो गया.

बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में लाखों की चोरी हो गई. अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में मौजूद उनके 'सुंदरबन अपार्टमेंट' से कुल 5.40 लाख रुपये चोरी हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में सासंद मनोज तिवारी के एक पुराने कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसने डुप्लीकेट चाबियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत उनके मैनेजर प्रमोद जोगिंदर पांडे ने अंबोली पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.
कैसे हुई चोरी?
मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद पांडे के मुताबिक, चोरी की यह घटना अलग-अलग समय हुई. सबसे पहले जून 2025 में अलमारी से 4.40 लाख रुपये गायब हुए थे, लेकिन तब चोर का सुराग नहीं लग पाया था. लगातार हो रही पैसों की कमी को देखते हुए दिसंबर 2025 में घर के अंदर CCTV कैमरे लगवाए गए.
CCTV अलर्ट ने पकड़वाया चोर
इसके बाद 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे, मैनेजर के फोन पर एक CCTV अलर्ट आया. फुटेज में देखा गया कि पुराना कर्मचारी सुरेंद्र कुमार शर्मा घर में घुसकर अलमारी से पैसे निकाल रहा है. उसके पास घर और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं, जिससे वह बिना लॉक तोड़े चोरी कर रहा था. उस रात उसने 1 लाख रुपये और पार किए.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की कार्रवाई मैनेजर की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी फुटेज जब्त कर लिए हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.










