बीजेपी के दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया और पार्टी को लेकर कई बड़े बयान भी दिए हैं.
ADVERTISEMENT
मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उनके लिए अब बीजेपी में बने रहना संभव नहीं है, क्योंकि पार्टी में गरीबों और पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है.
मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अक्सर ही गरीबों, दलितों और पिछड़ों की विरोधी रही है. इस पार्टी ने उनके हितों के लिए कभी काम नहीं किया. यही वजह है कि अब मैं इस पार्टी में नहीं रहना चाहता हूं.
गरीबो की मान-सम्मान करना मेरा काम
इतना हीं नहीं मिश्रीलाल यादव ने ये तक कह दिया कि NDA पहली बार अलीनगर में उनके कारण चुनाव जीता और वे एक संघर्षशील यादव परिवार से आते हैं.
मिश्रीलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत ग्राम पंचायत मुखिया चुनाव जीतकर की और दरभंगा से दो बार एमएलसी रहने के बाद आज अलीनगर से विधायक हैं.
इतना ही नहीं यादव ने ये भी कहा कि हमेशा गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा करते रहे हैं और खुद को एक समाजवादी और सेक्युलर विचारधारा वाला व्यक्ति मानते हैं.
ये भी पढ़ें: RJD-Congress कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव? बिहार में महागठबंधन के बीच सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार!
ADVERTISEMENT