अलीनगर से बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- ‘बीजेपी ने नहीं किया पिछड़ों का सम्मान'

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी पर पिछड़ों और गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद को समाजवादी और सेक्युलर सोच वाला बताते हुए पार्टी से अलग होने की वजह बताई.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 01:23 PM)

follow google news

बीजेपी के दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया और पार्टी को लेकर कई बड़े बयान भी दिए हैं. 

Read more!

मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उनके लिए अब बीजेपी में बने रहना संभव नहीं है, क्योंकि पार्टी में गरीबों और पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है.  

मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्‍तीफा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अक्सर ही गरीबों, दलितों और पिछड़ों की विरोधी रही है. इस पार्टी ने उनके हितों के लिए कभी काम नहीं किया. यही वजह है कि अब मैं इस पार्टी में नहीं रहना चाहता हूं.   

गरीबो की मान-सम्मान करना मेरा काम 

इतना हीं नहीं मिश्रीलाल यादव ने ये तक कह दिया कि  NDA पहली बार अलीनगर में उनके कारण चुनाव जीता और वे एक संघर्षशील यादव परिवार से आते हैं. 

मिश्रीलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत ग्राम पंचायत मुखिया चुनाव जीतकर की और दरभंगा से दो बार एमएलसी रहने के बाद आज अलीनगर से विधायक हैं.  

इतना ही नहीं यादव ने ये भी कहा कि हमेशा गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा करते रहे हैं और खुद को एक समाजवादी और सेक्युलर विचारधारा वाला व्यक्ति मानते हैं.

ये भी पढ़ें: RJD-Congress कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव? बिहार में महागठबंधन के बीच सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार!

    follow google news