RJD-Congress कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव? बिहार में महागठबंधन के बीच सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार!

Mahagathbandhan Seat Sharing Bihar: बिहार महागठबंधन में सीट-शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. लालू यादव और कांग्रेस हाईकमान की बातचीत से सीटों का पेच सुलझ गया है. सूत्रों के अनुसार, RJD को 135 और कांग्रेस को 55 सीटें मिल सकती हैं.

Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav protesting against SIR process in Bihar
Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav
social share
google news

Mahagathbandhan Seat Sharing Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट-शेयरिंग को लेकर चल रहा गतिरोध अब लगभग खत्म हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच फोन पर बातचीत हुई है, जिसके बाद सीटों के बंटवारे पर फंसा हुआ बड़ा पेच सुलझ गया है. माना जा रहा है कि महागठबंधन जल्द ही सीटों के औपचारिक ऐलान की तारीख घोषित कर सकता है.

देर रात बनी सहमति

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल देर रात तक घटक दलों के नेताओं के बीच चली लंबी बैठक के बाद सीटों की संख्या पर लगभग सहमति बन गई है. हालांकि, कुछ सीटों को लेकर घटक दलों के बीच अभी भी थोड़ा मतभेद बना हुआ है, जिस पर आज अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.

संभावित सीट बंटवारे का फॉर्मूला

  •  आरजेडी (RJD): 135 सीटें
  •  कांग्रेस (Congress): 55 सीटें
  •  वीआईपी (VIP): 18 सीटें
  •  भाकपा माले (CPIML): 20 सीटें
  •  सीपीआई (CPI): 6 सीटें
  •  सीपीएम (CPM): 4 सीटें
  •  जेएमएम (JMM): 2 सीटें
  •  आरएलजेपी (RLJP): 2 सीटें
  •  आईपी गुप्ता (IP Gupta): 1 सीट

12 विवादित सीटों पर आज फैसला संभव

सीटों की संख्या पर सहमति बनने के बावजूद, करीब 12 सीटों पर अब भी पेच फंसा हुआ है. इन विवादित सीटों में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का दावा आरजेडी की शेखपुरा, सिमरी बख्तियारपुर, भभुआ, बड़हरा, महिषी और गौराबराम सीटों पर है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, कांग्रेस ने आरजेडी से बायसी, बहादुरगंज और सहरसा सीटों की मांग की है. आरजेडी ने भाकपा माले की घोसी और पालीगंज सीट पर अपनी दावेदारी जताई है, जबकि सीपीआई हरलाखी सीट चाहती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को कटोरिया और मनिहारी सीट मिलने की संभावना है.

इस बीच, आरएलजेपी नेता पशुपति पारस कुशेश्वरस्थान या वैशाली में से एक सीट चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने सूरजभान सिंह को एडजस्ट करने की शर्त रखी है. इन विवादित सीटों पर आज सहमति बनने के बाद, महागठबंधन 12 या 13 अक्टूबर को सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर सकता है.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचकर लंबी बैठक भी की है, जिससे यह साफ होता है कि जल्द ही सभी गतिरोध दूर हो जाएंगे.

एनडीए में भी सीट बंटवारे पर मंथन जारी

उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी सीट बंटवारे को लेकर गहन मंथन जारी है. आज दिल्ली में एनडीए के शीर्ष नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावडे, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, ऋतुराज सिन्हा और मंगल पांडे दिल्ली पहुंच चुके हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता ललन सिंह और संजय झा भी आज दिल्ली जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को गोविंदगंज सीट देने पर सहमति बन गई है, लेकिन ब्रह्मपुर सीट पर बीजेपी अभी तैयार नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा बाजपट्टी और शेखपुरा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के लिए 7 सीटों से कम मिलने पर नाराजगी जता रहे हैं और आज बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
 

    follow on google news