BJP MLA Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन आपको कुछ ना कुछ वायरल वीडियो फोटो देखने को मिल ही जाता है. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में औराई विधानसभा भाजपा क्षेत्र के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय एक अजीबो-गरीब बयान दे रहे है. फिलहाल यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसपर यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे है. आइए जानते है इस वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी.
ADVERTISEMENT
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जब भाजपा विधायक रामसूरत राय से खराब सड़क को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ठीक है, विभाग को लिखकर भेज देंगे. चिंता मत कीजिए. लेकिन फिर जब एक युवक ने कहा कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दे दिया है.
भाजपा विधायक ने इसका तपाक से जवाब देते हुए कहा कि, "जिंदगी हो तो परेशानी है. परेशानी का दूसरा नाम जिंदगी है और जिंदगी का दूसरा नाम परेशानी. जिसके जीवन में परेशानी नहीं है, समझिए वह कोढ़ी है."
विधायक जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, सब रोड खराब है. जो हिस्सा(फंड) औराई को मिल रहा है उसके अनुसार रोड बनते जा रहे है. लगभग 120 रोड औराई में बना है और बन जाएगा, चिंता मत कीजिए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे विधायक जी
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक रामसूरत राय अपने विधानसभा क्षेत्र औराई का भ्रमण कर रहे थे. बारिश के कारण वहां की सड़कों के हालात भी बदहाल हो चुके है और इसी कड़ी में उन्होंने यह अजीबोगरीब बयान दे दिया है.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT