'मम्मी, भाईजी माफ कीजिएगा, आपकी बेटी हार गई...', BPSC टीचर प्रिया ने नोट छोड़ उठाया खौफनाक कदम

Vaishali BPSC Teacher News: बिहार के वैशाली जिले से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना में BPSC महिला टीचर प्रिया भारती ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से मिला भावुक सुसाइड नोट सभी को झकझोर रहा है, जिसमें लिखा है कि'मम्मी, भाईजी माफ कीजिएगा, आपकी बेटी हार गई.' पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच कर रही है. जानें पूरा मामला.

Vaishali BPSC Teacher News
वैशाली में BPSC टीचर ने उठाया खौफनाक कदम

विकाश कुमार

follow google news

बिहार के वैशाली जिले से एक दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर (BPSC टीचर) का शव उनके किराए के घर में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. टीचर के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखी बातें देख सबकी आंखे नम हो गई है. सुसाइड नोट में महिला टीचर ने लिखा है कि, 'मम्मी, भाईजी माफ कीजिएगा, आपकी बेटी हार गई. Sorry Mummy.' इसके अलावा उन्होंने कई और बातें भी लिखी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

Read more!

फंदे से लटका मिला शव

मामला वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव का बताया जा रहा है. मृतका की पहचान प्रिया भारती के रूप में हुई है, जो खाजेचांद छपरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिया भारती सेहान गांव में ही किराए की मकान में रहती थी और रोज ऑटो से स्कूल आना-जाना करती थी.

सोमवार(26 जनवरी) की सुबह-सुबह रोज की तरह ऑटो प्रिया को स्कूल ले जाने के लिए वहां पहुंचा. उसने काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. किसी अनहोनी की आशंका की वजह से उसने वहां शोर किया और आसपास के लोगों को जमा किया. तब खिड़की से झांकने पर पता चला की प्रिया फंदे से लटक रही है.

2 साल पहले ही हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि प्रिया भारती की शादी 2 साल पहले जनदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले दीपक राज से हुई थी. शादी के बाद दोनों की जिंदगी ठीक-ठाक चल रही थी और इस दौरान उन्हें एक बेटी भी हुई जो आज तीन महीने की है. परिजनों का इस तीन माह की बच्ची को देखकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं पति-पत्नी के आपसी तनाव की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस जांच के बाद ही सब साफ होगा.

सुसाइड नोट में क्या-कुछ लिखा है?

जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को पहुंची वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि,

"ये कोई हत्या नहीं है. मैं प्रिया भारती अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही हूं. इसमें किसी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है. मेरा शरीर रसलपुर ना ले जाया जाए. मेरा अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही किया जाए. मुख में अग्नि मेरी बेटी से दिलवाया जाए ना कि पति से. मेरा मोबाइल मेरे पति को सौंप दिया जाए. मेरे मोबाइल मेरे पति को सौंप दिया जाए. मेरे मोबाइल के Notes में कुछ मैसेज ऑडियो व वीडियो है, जिसका पासवर्ड मेरे पति को मालूम है. जिसका भी मैंने दिल दुखाया है सबसे माफी मांगती हूं. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि मेरा पोस्टमार्टम ना कराए. मेरे पति या परिवार पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए. ये कदम मेरा व्यक्तिगत है. मम्मी, भाईजी माफ कीजिएगा, आपकी बेटी हार गई. Sorry Mummy."

हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जो सुसाइड नोट मिला है वो लिखा किसने है और क्या है प्रिया भारती ने खुद ही लिखा है? 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पति से पूछताछ करते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं मृतका के परिजनों को भी मामले की सूचना दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

यह खबर भी पढ़ें: बात नहीं करने और नंबर ब्लॉक करने के बाद बौखलाया एकतरफा प्यार में पागल आशिक, कर दिया बड़ा कांड!

    follow google news