Breaking: पटना के एक घर से दो बच्चों के अधजले शव बरामद, जलाकर हत्या करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Patna News: घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव का है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या हादसा. दोनों बच्चे AIIMS पटना की नर्स के बताए जा रहे हैं.

Patna crime news
तस्वीर: बिहार तक.

News Tak Desk

31 Jul 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 08:58 AM)

follow google news

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र तहत नगवां गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर में सो रहे दो मासूम बच्चों का शव अधजली हालत में मिला है. मृत बच्चों की उम्र करीब 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है.

Read more!

घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस एवं फुलवारी शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के पिता ने बताया कि वो चुनाव आयोग में कार्यरत हैं और पत्नी एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है. बच्चे स्कूल से पढ़कर आकर घर में सो रहे थे तभी किसी दबंग के द्वारा घर में घुसकर दोनों बच्चे को आकर हवाले कर दिया. पलंग पर दोनों बच्चे का शव जला हुआ मिला. जब हम घर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे जल रहे हैं. पुलिस को सूचना दिया गया है. पुलिस पहुंची है.

ग्रामीणों का आरोप- दबंगों का है ये काम

ग्रामीणों ने घटना पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया है कि यह सामान्य हादसा नहीं बल्कि साजिश है। उनका कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने जानबूझकर घर में आग लगाई, जिससे दोनों बच्चों की जान चली गई।

मामला हत्या का- पुलिस

पटना के सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने कहा- यह मामला हत्या का है. यह जांच का विषय है कि हत्या के बाद दोनों को जलाया गया या फिर जला कर मारा गया. इस घटना में कोई बेहद करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है. कोई बाहरी व्यक्ति घटना में शामिल होता तो आसपास किसी ने देखा जरूर होता. दोपहर के वक्त घटना हुई. फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी जांच में लगाया गया है. परिजन अभी बात कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. उनके द्वारा जो जानकारी दी जाएगी उन बिंदुओं पर भी जांच होगी.

यह भी पढ़ें: 

मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को समर्थकों ने भेंट किया जूता, बोले-...पदाधिकारी जिनके कारण काम नहीं होता है उनको सम्मानित कीजिएगा

    follow google news