बिहार (Bihar news) में अक्सर शादियों के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. इस बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में भी ऐसा ड्रामा हुआ है कि लोग खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं. दरअसल एक शादी में बारात आई. द्वारपूजा हुआ. जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े थे. एक दूजे को देख मुस्कुरा रहे थे. फोटो शूट हुआ. एक दूसरे को माला पहनाई.
ADVERTISEMENT
यहां तक तो सब ठीक था. दुल्हन को देख खुशी से उछल रहा दूल्हा उसे प्यार से रसगुल्ला खिलाता है. वो खाती है. फिर वो दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है. दुल्हन को रसगुल्ला भा जाता है. वो कहती है और रसगुल्ले ले ओ. वो (bride Eats Rasgulla and Disappears) और रसगुल्ले खाती है. बस यहीं कहानी टर्न लेती है. दुल्हन (bride absconded with lover) हाथ धोने के बहाने जाती है और फिर लौटकर नहीं आती है. इसके बाद तो हंगामा मच जाता है.
बिहार के मुंगेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने शादी के मंडप को छोड़कर चुपके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. लड़की के पिता ने बड़े धूमधाम से अपनी बेटी नेहा की शादी की तैयारियां की थीं. बारात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव से आई थी. दूल्हा अमरजीत मंडल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी करने आया हुआ था.
जब मामले का हुआ खुलासा तो मचा बवाल
वरमाला की रस्म भी हो चुकी थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था. तभी रसगुल्ला खिलाने और हाथ धोने के बहाने दुल्हन नेहा शादी मंडप से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी. जब दूल्हा और बारातियों को इसकी जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है जिसके बाद वे लोग गुस्सा हो गए. दूल्हे ने सिर का सेहरा गुस्से में फेंक दिया. इधर बाराती भी अपनी टोपी फेककर चलते बने. वहीं लड़की के परिवार वालों ने दूसरी बेटी के साथ शादी का मान-मनौव्वल किया, लेकिन लड़के वालों के परिवार ने मना कर दिया.
दिल्ली में रहता है परिवार
दुल्हन चार बहन है. ये लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते है. पिता ने बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी अमरजीत से तय की थी. शादी में ढाई लाख रुपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखना था, लेकिन लड़के के परिवार वालों मना कर दिया. जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 को शादी का दिन रखा गया.
बारातियों ने मछली चावल खाया और बैरंग लौट गए
बुधवार को बारात आई. बरातियों के खाने के लिए मछली और चावल बना था. जयमाला के बाद नेहा फरार हुई तो गुस्से से आग बबूला हुए बाराती बिना बिना दुल्हन लिए बैरंग लौट गए. परिजनों ने नेहा के घर से भागने का रिपोर्ट असरगंज थाना को दे दी है और पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है.
Ayodhya : सुहागरात मनाने के बाद दूल्हा-दुल्हन की हो गई मौत...सामने आई चौंकाने वाली बात
ADVERTISEMENT