CBSE 12th Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार, 13 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल देशभर में 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 88.39% पास हुए. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवाओं के जरिए भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पटना रीजन का प्रदर्शन
पटना रीजन, जिसमें बिहार और झारखंड शामिल हैं, में 82.86% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की. हालांकि, यह पिछले साल (2024) के 83.59% की तुलना में 1% कम है. देश के 17 रीजन में पटना 14वें स्थान पर रहा.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उनका पास प्रतिशत 91% से अधिक रहा, जो लड़कों से 5.94% ज्यादा है. देशभर में पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 0.41% बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं के नतीजे, दिल्ली-यूपी नहीं इस जोन ने दिया बड़ा सरप्राइज, 99.60% है पास परसेंजेंट
मेरिट लिस्ट और टॉपर की घोषणा नहीं
CBSE ने इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की और न ही किसी टॉपर की घोषणा की. बोर्ड ने स्कूलों और संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी छात्र को स्कूल या जिला स्तर पर टॉपर घोषित न करें.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
Step 1: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाएं.
Step 2: Class 12 Result लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID दर्ज करें(यह सारी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर होती है).
Step 4: ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
Step 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा
Step 6: रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें (भविष्य के लिए).
10वीं का रिजल्ट भी जल्द हो सकता है जारी
CBSE आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर सकता है. इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 24.12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के एक घंटे बाद 10वीं के नतीजे घोषित किए थे.
यहां देखें पूरा मेरिट लिस्ट:
यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को जब कहा गया रेडियो ऑपरेटर, तो जेट में बैठ कर पीएम से मांगा जंग में जाने की इजाजत
ADVERTISEMENT