Chapra News: बिहार के छपरा में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. शुरुआती शक भले ही ट्रेन हादसे पर गया हो लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने चौंकाने वाला सच सामने ला दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने महज 10 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया और पता चला कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी.
किस वजह से हुआ कत्ल?
मृतक रोहित गुजरात की एक कंपनी में काम करता था. वहीं उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग राकेश नाम के युवक से चल रहा था जो उसी कंपनी में काम करता था. वारदात की रात रोहित ने अपनी पत्नी को राकेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसी से बौखलाकर पत्नी और राकेश ने मिलकर रोहित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
आरोपियों ने रोहित की हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन पर रख दिया ताकि यह पूरी घटना ट्रेन दुर्घटना जैसी लगे और मामला दब जाए.
कैसे खुला राज?
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. कुमार आशीष स्वयं मौके पर पहुंचे. तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दबाव बढ़ने पर राकेश ने सारा राज खोल दिया. पत्नी को भी पकड़ा गया और उसने भी अपराध कबूल कर लिया.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और खून लगे कपड़े दोनों बरामद कर लिए हैं. फिलहाल मामले में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात कही गई है और वो तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस की कार्रवाई
दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में स्पीड ट्रायल चलाकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
यह पूरा मामला दिखाता है कि कैसे एक अवैध रिश्ते ने एक परिवार को तबाह कर दिया. पुलिस की तेज कार्रवाई ने साजिश को पर्दाफाश कर दोषियों को कानून के सामने ला खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: हिमालय से चलने वाली हवाओं ने बिहार में बढ़ाई ठंड, अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें आज का मौसम
ADVERTISEMENT

