Bihar Weather Update: हिमालय से चलने वाली हवाओं ने बिहार में बढ़ाई ठंड, अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें आज का मौसम

Bihar Weather Update: हिमालयी क्षेत्रों से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं ने बिहार में ठिठुरन बढ़ा दी है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. जानें आज का न्यूनतम–अधिकतम तापमान, जिलानुसार मौसम की स्थिति, कोहरे की चेतावनी.

Bihar Weather Update 12 December
Bihar Weather Update 12 December
social share
google news

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे करवट ले रहा है और इसी वजह से ठिठुरन वाली ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है. न्यूनतम तापमान में हो रहे गिरावट और पछुआ हवाओं की वजह से  सुबह और रात के ज्यादा ठंडी महसूस हो रही है. तो कहीं-कहीं छाया हल्का कोहरा भी लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तापमान में गिरावट अभी इसी तरह से जारी रहेगी और आने वाले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों की मौसम की बात करें तो राज्य में कनकनी वाली ठंड ने आफत मचा दी है. पटना, बेतिया, गोपालगंज समेत कई जिले घने कोहरे की चादर में लिपटें रहें और कई जगह तो लोग ठंड से बचने के लिए अलाव(आग) का सहारा भी लिया. हालांकि कई जगहों पर धूप भी निकली, लेकिन चल रही हवाओं की वजह से ठंड में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली. तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस बक्सर का रहा. वहीं पटना डीएम ने मौसम की बदलते स्थिति को देखते हुए स्कूलों के टाइम में बदलाव के आदेश जारी कर दिए.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. कोहरे की समस्या अभी भी जारी रहेगी और सुबह के समय राज्य के कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.

यह भी पढ़ें...

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज(उत्तर पश्चिम बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर(उत्तर मध्य बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार(उत्तर पूर्व बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल(दक्षिण पश्चिम बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस(सबसे ज्यादा ठंड)

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद(दक्षिण मध्य बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया(दक्षिण पूर्व बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

क्यों बढ़ रही हैं ठंड?

मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों बिहार में ठंड बढ़ने की मुख्य वजह उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं हैं, जो हिमालयी क्षेत्रों में गिरते तापमान के बाद और ज्यादा ठंडी होकर राज्य तक पहुंच रही हैं. साथ ही आसमान साफ रहने से रात में जमीन की गर्मी तेजी से निकल जाती है, जिससे न्यूनतम तापमान अचानक गिर जाता है. हवा की गति कम होने के कारण ठंडी हवा जमीन के पास ही रुकी रहती है और सिहरन बढ़ जाती है. हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हुआ है, जिसके बाद सीधे ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ा है.

यह खबर भी पढ़ें: पूर्व राजद विधायक का दावा- होली से पहले नीतीश कुमार फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, RJD विधायक देंगे समर्थन

    follow on google news