Video: महंगे Coffee Maker को भूल जाइए Cooker वाले जुगाड़ से कॉफी बनाएं, मुनाफा कमाएं

मोहम्मद रोजाद्दीन के इस आविष्कार ने इतनी प्रसिद्धि पाई कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने का मौका मिला. उनकी इस अनोखी मशीन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

NewsTak

इन्द्र मोहन

• 01:12 PM • 19 Jan 2025

follow google news

Cooker Coffee Machine: अगर आप कॉफी के शौकीन हैं, तो यह कहानी आपके लिए है. क्या आपने कभी कुकर वाली कॉफी के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो जान लीजिए कि बिहार में यह जुगाड़ इतना मशहूर हो चुका है कि इसकी तुलना महंगी कॉफी मशीनों से की जाती है. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले मोहम्मद रोजाद्दीन ने एक ऐसा अद्भुत आविष्कार किया है, जो हर किसी को चौंका देता है. उनकी बनाई कुकर वाली कॉफी मशीन ने न सिर्फ चाय और कॉफी बेचने वालों की मुश्किलें आसान की हैं, बल्कि सस्ती और स्वादिष्ट कॉफी के जरिए कई परिवारों का जीवन बदल दिया है.  

Read more!

गरीबी में जन्मा जुगाड़  

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, और मेहनत करने वालों की हार कभी नहीं होती. मोहम्मद रोजाद्दीन ने इस कहावत को सच कर दिखाया. मोतिहारी के एक छोटे से गांव में रहने वाले रोजाद्दीन गरीबी में पले-बढ़े, लेकिन उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया.  

जब बिहार में बिजली के बिल और पावर कट की समस्याएं बढ़ रही थीं, तब चाय और कॉफी बेचने वालों के लिए महंगी कॉफी मशीनें खरीदना मुमकिन नहीं था. ऐसे में रोजाद्दीन ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला. अपने छोटे से वर्कशॉप में दिन-रात मेहनत करते हुए उन्होंने प्रेशर कुकर से एक अनोखी मशीन तैयार की.  

कैसे काम करती है कुकर वाली कॉफी मशीन?  

इस जुगाड़ू मशीन में एक प्रेशर कुकर के ढक्कन पर एक खास पाइप लगाया गया है.  
1. एक जग में कॉफी, दूध और चीनी डालकर इसे पाइप से जोड़ा जाता है.  
2. कुकर से निकली भाप (स्टीम) की मदद से कॉफी तैयार होती है.  
3. कुकर की सीटी बजने के साथ ही ताजी, झागदार और स्वादिष्ट कॉफी तैयार हो जाती है.  

यह मशीन इतनी सरल और सस्ती है कि छोटे दुकानदार भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं.  

कुकर वाली कॉफी मशीन की लोकप्रियता और सम्मान 

मोहम्मद रोजाद्दीन के इस आविष्कार ने इतनी प्रसिद्धि पाई कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने का मौका मिला. उनकी इस अनोखी मशीन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  

इस जुगाड़ ने न सिर्फ चाय और कॉफी बेचने वालों की जिंदगी बदली, बल्कि उनके परिवारों का सहारा भी बना. कम लागत और आसान उपयोग वाली यह मशीन आज देशभर में लोकप्रिय हो चुकी है.  

आप भी बना सकते हैं ऐसी मशीन  

अगर आप भी कुकर वाली कॉफी मशीन खरीदना चाहते हैं, तो *मोतिहारी में मोहम्मद रोजाद्दीन से संपर्क करें. उनका यह देसी जुगाड़ सचमुच बेमिसाल है.  

क्या आपके आसपास भी ऐसे जुगाड़बाज हैं जिन्होंने अनोखे आविष्कार किए हों? हमें बताइए, हम उनकी कहानी को देशभर में पहुंचाएंगे और नए जुगाड़बाजों से आपको मिलवाएंगे. 

वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp