ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियारों के साथ घुसे बदमाश, बंदूक की नोक पर बनाया बंधक, फिर की जमकर लूट

बिहार के आरा में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है. यहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की बड़ी लूट की घटना सामने आई है.

NewsTak

इन्द्र मोहन

10 Mar 2025 (अपडेटेड: 10 Mar 2025, 06:49 PM)

follow google news

बिहार के आरा में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है. यहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की बड़ी लूट की घटना सामने आई है. इस वारदात में कई हथियारबंद बदमाशों के शामिल होने का शक है. बदमाशों ने पहले शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाया और फिर ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हुए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!

लूट की घटना को कैसे दिया अंजाम

आपको बता दें  यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे करीब 8 से 9 संदिग्ध व्यक्ति घुसते हैं और देखते ही देखते हथियार निकालकर लूटपाट शुरू कर देते हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बेखौफ लुटेरों में से सिर्फ एक ने चेहरा ढका हुआ था, बाकी के चेहरे खुले थे.  शोरूम स्टाफ के अनुसार, अपराधियों ने आलमारियों में रखे 25 करोड़ के गहने और कैश लेकर फरार हो गए.  इस दौरान वे गार्ड का हथियार भी लूटकर अपने साथ ले गए.

पुलिस पर सवाल उठे सवाल

इस घटना ने भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  शोरूम में मौजूद सेल्स गर्ल सिमरन का कहना है कि उन्होंने 25 से 30 बार 112 पर पुलिस को कॉल किया एक बार बात भी हुई, लेकिन इसके बाद किसी ने कॉल नहीं उठाया. घटना के घटित होने के आधे घंटे के बाद तक पुलिस नहीं आई.  जिससे अपराधी बेखौफ होकर सामान लूटकर चले गए.

एनकाउंटर में दो आरोपी घायल

इसी बीच शोरूम लुटकर भागकर रहे दो आरोपियों से आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई है.  इसमें पुलिस ने दो बदमाशों के घायल होने की बात कही है.  अब ये दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं इस पूरे मामले को एसपी मिस्टर राज ने सुरक्षा में चुक का मामला बताया. उन्होंने कहा, जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: बिहार में शादी के दौरान हाईवोल्ट ड्रामा, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत बारातियों को इस वजह से बनाया बंधक

 

    follow google newsfollow whatsapp