दरभंगा में एक महिला ने पूर्व उप मु्ख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 4 नेता पर दर्ज कराई FIR, बताई पूरी कहानी

Tejashwi Yadav FIR: दरभंगा की महिला ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के चार नेताओं पर ठगी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई. जानें पूरी कहानी.

दरभंगा में महिला ने तेजस्वी यादव समेत 4 नेताओं पर FIR दर्ज कराई
महिला ने माई-बहिन योजना के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई

प्रह्लाद कुमार

16 Sep 2025 (अपडेटेड: 16 Sep 2025, 02:36 PM)

follow google news

Tejashwi Yadav FIR: बिहार में आगामी चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरभंगा जिले की रहने वाली गुड़िया देवी ने माई-बहिन योजना के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,  राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक और राजद नेता ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि इस योजना के नाम पर राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनसे 200 रुपए भी ले लिए. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

गुड़िया देवी ने लगाया आरोप

दरअसल यह पूरा मामला दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना के वार्ड नंबर 7 में गुड़िया देवी नाम की एक महिला रहती है. आरोप है कि लगभग 3-4 दिन पहले आरजेडी-कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता आए और माई बहिन योजना की जानकारी देने लगे. उन्होंने कहा कि हर महीने आपके खाते में 2500 रुपए आएंगे. इस दौरान गुड़िया देवी से उनका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और दो-दो सौ रुपए ले लिए.  

गुड़िया देवी ने दर्ज कराया एफआईआर

गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि यह योजना नेताओं के नाम पर चलाई जा रही थी और भोली-भाली महिलाओं को योजना का लाभ बताकर उनसे पैसे ठगे जा रहे है. गुड़िया देवी ने बताया कि उसने सिंहवाड़ा थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दी है. 

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव का ताजा सर्वे: सीएम फेस पर नीतीश कुमार, तेजस्वी, प्रशांत किशोर में से कौन आगे-कौन पीछे?

यहां देखें एफआईआर

भय में जी रहीं गुड़िया देवी

आशा वर्कर गुड़िया देवी ने कहा कि थाने में शिकायत लिखवाने के बाद मुझे धमकी मिल रही है. जब वे आस-पास के महिलाओं को थाने ले जाने के लिए बुलाने गई तो वहां मौजूद लोगों ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि थाने में फॉर्म की बात करनी है बस और पैसों की कोई बात नहीं करनी है. गांव के कुछ लोग है जो मेरे पीछे पड़े हुए है और झगड़ा करना चाहते है.

यहां देखें गुड़िया देवी का वीडियो

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

SHO(थाना प्रभारी) ने इस मामले में शिकायत के आधार पर तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ एफआईआर होने की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और तहकीकात की जा रही है. फिलहाल इस मामले ने बिहार की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान

    follow google news