Dularchand Yadav: दुलारचंद यादव ने अनंत सिंह की पत्नी को ऐसा क्या कहा था, जो हत्याकांड के बाद खूब है चर्चा में

Dularchand Yadav: बिहार चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुलारचंद यादव बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसी बयान के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था.

दुलारचंद यादव ने अनंत सिंह की पत्नी को लेकर कई बातें कही थी
दुलारचंद यादव ने अनंत सिंह की पत्नी को कहा था नाचने वाली

न्यूज तक डेस्क

• 05:50 PM • 31 Oct 2025

follow google news

Dularchand Yadav: बिहार चुनाव से पहले बाहुबली अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में हुई हत्या ने इलाके के माहौल के साथ-साथ राजनीति को भी गरमा दिया है. इस मामले में सीधा आरोप छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह पर लगा है. वहीं अनंत सिंह दूसरे बाहुबली नेता सूरजभान सिंह पर इसका आरोप मढ़ रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दुलारचंद यादव की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वे अनंत सिंह की पत्नी को लेकर कुछ बातें कह रहें है. इस हत्या के बाद अब चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या इसी वजह से दुलार चंद की हत्या हुई है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

दुलारचंद का क्लिप वायरल

दरअसल हत्या से कुछ दिन पहले दुलारचंद यादव ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था. इसी दौरान उन्होंने बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को लेकर कई बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि वह नीलम देवी नहीं, नीलम खातून है. साथ ही नीलम को नाचने वाली बताया था. दुलार चंद यादव ने कहा कि, लोकसभा चुनाव जब नीलम देवी लड़ रही थी तो लोग दरी लेकर दौड़ रहे थे और कह रहे थे कि नाचने वाली आई है. नीलम देवी नाचने के लिए गई थी और अनंत सिंह ने उसे रख लिया. उन्होंने यह भी कहा नीलम देवी भूमिहार थोड़ी है.

अनंत सिंह का वोट काट रहे थे दुलारचंद

फिलहाल यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं और चर्चाएं तेज है कि इसी बयान के वजह से अनंत सिंह ने हत्या कर दी. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है दुलारचंद अनंत सिंह को लगातार ललकार भी रहे थे. साथ ही दुलारचंद का पीयूष प्रियदर्शी को समर्थन देना भी खटक रहा था क्योंकि पीयूष प्रियदर्शी जिस जाति से आते हैं, उसका वोट अनंत सिंह को मिलता रहा है.

दुलारचंद ने पीयूष को बताया था बड़े सरकार

अनंत सिंह और दुलारचंद यादव के बीच चुनावी रंजिश की बातें भी सामने आ रही है. दुलारचंद यादव ने कई सार्वजनिक स्थानों पर बयान दिया था कि अनंत सिंह अगर छोटे सरकार हैं तो प्रियदर्शी पीयूष बड़े सरकार है. माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच तनातनी का माहौल बहुत दिनों से चला आ रहा था.

दुलारचंद यादव पर भी कई केस दर्ज

आपको बता दें कि दुलारचंद यादव नीतीश कुमार और लालू यादव के करीबी रहे हैं. दुलारचंद यादव भी आपराधिक छवि के लोग है और उनपर हत्या, रंगदारी, फिरौती समेत कई मामलों में दर्जनों अपराध दर्ज थे. 80 के दशक में वे पटना जिले के टाल क्षेत्र में कुख्यात अपराधी माने जाते थे. 

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: धोती-बनियान-जूते पहने भाग रहे थे दुलार चंद यादव, घटना के वक्त का कथित वीडियो हो रहा वायरल

    follow google news