बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के आठवें दिन पूर्णिया में एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला. दरअसल, राहुल गांधी बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. इस बीच भीड़ में से एक युवक अचानक उनके सामने आया और उन्हें किस करने की कोशिश की. इसके बाद सिक्योरिटी वालों ने युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया.
ADVERTISEMENT
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें राहुल गांधी पूर्णिया में अपनी यात्रा के दौरान बुलेट चलाते नजर आए. इस दौरान उनके पीछे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे हुए थे. यात्रा में राहुल गांधी के इस अलग अंदाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे.
सुरक्षा घेरा तोड़कर युवक ने किया किस
इस बीच रैली के दौरान भीड़ के बीच से अचानक एक युवक सामने आया और उसने राहुल गांधी को किस करने की कोशिश की. युवक को ऐसा करते देख साथ में दूसरी बाइक में बैठा सुरक्षाकर्मी उतर कर आ गया और जैसे ही युवक वहां से भागने लगा तो एक सुरक्षाकर्मी उसे थप्पड़ मार दिया. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि सिक्योरिटी वाले हैरान रह गए.
यहां देखें वायरल वीडियो
ढाबे पर रुककर पी चाय, अररिया पहुंची यात्रा
आपको बता दें कि पूर्णिया से अररिया जाने के दौरान जलालगंज ब्लॉक में राहुल गांधी ने ढाबे पर रुककर चाय भी पी. वे करीब 30 मिनट तक वो यहां रुके. वहीं, बताया जा रहा है कि सोमवार को यात्रा का ब्रेक है. इसके बाद 26 अगस्त को प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल होंगी.
ADVERTISEMENT