DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(DUSU) के चुनाव परिणाम सामने आ गए है. 4 पदों पर हुए चुनाव में ABVP का दबदबा दिखा. 3 पदों पर ABVP ने शानदार जीत दर्ज की, वहीं एक पद NSUI के खाते में गया. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) की दीपिका झा ने संयुक्त सचिव(Joint Secretary) पद पर बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी NSUI के लवकेश को 4,445 वोटों से हरा दिया. दीपिका डूसू की 69वीं जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं. आइए जानते है आखिर कौन है यह दीपिका झा जिसकी जीत इतनी चर्चा में है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं दीपिका झा?
दीपिका झा बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी जिला की रहने वाली है. वे एक साधारण कृषि पृष्ठभूमि वाले परिवार से आती है, जहां आर्थिक चुनौतियां एक आम बात है. दीपिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. फिलहाल वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के बौद्ध अध्ययन विभाग(Department of Buddhist Studies) से मास्टर्स कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि रही है, जिसे उन्होंने बौद्ध दर्शन के मूल्यों से और मजबूत होने की बात कही.
महिला सुरक्षा और छात्र कल्याण पर रहेगा फोकस
दीपिका झा अपनी मुखरता और छात्र कल्याण के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में महिला सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए लगातार काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने डीयू प्रशासन और डूटा (DU Teachers' Association) के साथ मिलकर रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए हैं.
सामाजिक कार्यों में भी रहीं सक्रिय
दीपिका झा ने केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि दिखाई है. उन्होंने 'बस्ती की पाठशाला' जैसे प्रोजेक्ट्स चलाए हैं, जिसके तहत उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया. इसके अलावा, वह 'ऋतु मती अभियान' से भी जुड़ी रही हैं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है.
डूसू चुनाव जीतने के बाद, दीपिका ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी. उन्होंने कहा कि वह कैंपस में महिलाओं का सशक्त प्रतिनिधित्व करेंगी, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, और फीस संरचना को समान बनाने के साथ-साथ बेहतर प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराने पर भी काम करेंगी.
यहां देखें चुनाव का पूरा रिजल्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 3 पदों पर और NSUI ने एक पद पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में ABVP के आर्यन मान 28,841 वोट पाकर अध्यक्ष बने, कुणाल चौधरी 23,779 वोटों के साथ सचिव चुने गए, और दीपिका झा 21,825 वोट पाकर संयुक्त सचिव बनीं. वहीं NSUI के राहुला झांसला ने 29,339 वोट हासिल कर उपाध्यक्ष का पद जीता.
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:
कौन हैं राहुल झांसला, जिसने एकलौते दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंत्र चुनाव में बचाई NSUI की लाज!
ADVERTISEMENT