DUSU Election 2025: कौन हैं ABVP के आर्यन मान, जिन्होंने जीता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष पद

न्यूज तक डेस्क

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में ABVP ने शानदार जीत हासिल की है, जिसमें आर्यन मान अध्यक्ष बने हैं. हरियाणा के एक कारोबारी परिवार से आने वाले आर्यन मान को सोनू सूद और संजय दत्त जैसी बॉलीवुड हस्तियों का भी समर्थन मिला.

ADVERTISEMENT

Aryan Maan
Aryan Maan
social share
google news

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. अध्यक्ष समेत 4 में 3 पदों पर ABVP ने जीत दर्ज की है. ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है. आइए जानते हैं, कौन हैं आर्यन मान, जिन्होंने छात्रों का भरोसा जीतकर DUSU के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.

कौन हैंं आर्यन मान

हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान एक मशहूर बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता, सिकंदर मान, बेरी (झज्जर) में स्थित एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक हैं, जो मशहूर रॉयल ग्रीन शराब ब्रांड के लिए जानी जाती है.

सिकंदर मान दो बार अपने गांव लोका कलां के सरपंच भी रह चुके हैं. आर्यन के बड़े भाई विराट मान इस कंपनी के सीईओ हैं और रोकोब्रांड के निदेशक भी हैं.

यह भी पढ़ें...

परिवार की राजनीतिक पकड़ भी मजबूत है. उनके चाचा दलबीर मान शराब कारोबारी हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जुड़े हैं.

संजय दत्त और मासूम शर्मा ने की वोट देने की अपील

आर्यन का चुनाव प्रचार कई बड़ी हस्तियों ने भी किया. इसमें  बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी शामिल है, इसके अलावा हरियाणा के जाने माने सिंगर मासूम शर्मा ने भी उनके साथ यूनिवसिर्टी के प्रचार किया. संजय दत्त ने  एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आर्यन को अपना "भतीजा" बताया था. इसके अलावा सोनू सूद ने भी आर्यन के लिए वोट की मांग करने के लिए वीडियो शेयर किया था.

शिक्षा और छात्र राजनीति में सक्रियता

आर्यन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की  र फिर दिल्ली के वसंत कुंज में जीडी गोयनका स्कूल से 12वीं पूरी की है. वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री ले चुके हैं और अब पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर्स कर रहे हैं. आर्यन लंबे समय से ABVP के साथ जुड़े हैं और छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं. फीस वृद्धि के खिलाफ अभियान हो या विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में सुधार की मांग, आर्यन ने हर मुद्दे पर छात्रों की आवाज उठाई है. 

कौन-किस पर जीता?

- अध्यक्ष: आर्यन मान - 28,841
- उपाध्यक्ष: राहुला झांसला - 29,339
- सचिव: कुणाल चौधरी- 23,779
- संयुक्त सचिव: दीपिका झा - 21,825

READ MORE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI के राहुल बने उपाध्यक्ष
 

READ MORE: कौन हैं राहुल झांसला, जिसने एकलौते दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंत्र चुनाव में बचाई NSUI की लाज! 

    follow on google news