बिहार में इस साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है. फिलहाल चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है कि लेकिन मतदान से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी कर दिया है. यह सभी बदलाव चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए पिछले 6 महीनों में ECI द्वारा उठाए गए 28 कदमों में से एक हैं. बदले गए गाइडलाइंस की शुरुआत बिहार चुनाव से होगी, जिसके तहत अब ईवीएम बैलेट पेपर में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी.
ADVERTISEMENT
मतदाताओं को होगी आसानी
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइंस के मुताबिक उम्मीदवारों की रंगीन फोटो के साथ-साथ बेहतर विजिबलिटी के लिए उम्मीदवार का चेहरा ईवीएम बैलेट पेपर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा. इससे मतदाता को पहचान करने में आसानी होगी. इसके अलावा सीरियल नंबर भी ज्यादा स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. इस पहल को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और मतदाताओं को और सुविधा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
चुनाव आयोग के नए निर्देश
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदाताओं की सुविधा के लिए बैलेट पेपर में कई सुधार किए गए हैं:
- उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें छपेंगी, जिनमें चेहरे तीन-चौथाई जगह पर होंगे ताकि वे और स्पष्ट दिखें.
- सीरियल नंबर अब मोटे अक्षरों में और बड़े फॉन्ट (30) में छपेंगे, जिससे उन्हें पढ़ना आसान हो जाएगा.
- सभी उम्मीदवारों और NOTA का नाम एक ही प्रकार के बड़े फॉन्ट में छापा जाएगा.
- विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम बैलेट पेपर 70 जीएसएम के गुलाबी रंग के कागज पर छापे जाएंगे.
कुछ ऐसा दिखेगा नया ईवीएम मतपत्र
क्यों किया गया बदलाव?
माना जा रहा है कि यह नया बदलाव चुनाव प्रक्रिया को और अधिक लोकतांत्रिक, निष्पक्ष और सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. बिहार से शुरू किए जा रहे इन सुधारों को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे चुनावों की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार होगा. चुनाव आयोग की यह पहल लोकतंत्र को और मजबूत बनाते हुए मतदान को ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी बनाने में मदद करेगी.
क्या होती है EVM?
ईवीएम का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन. यह एक ऐसी मशीन है जो कि चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रयोग किया जाता है. इस मशीन के जरिए वोटर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने लगे बटन को दबाता है जिससे उसका वोट मशीन में रिकॉर्ड हो जाता है. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे भारत में सभी सीटों पर EVM का इस्तेमाल हुआ.
यह खबर भी पढ़ें: मोकामा से अनंत सिंह लड़ेगे विधानसभा चुनाव? एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐसा क्या हुआ कि चर्चाएं हो गई तेज
ADVERTISEMENT