दो अलग-अलग वोटर आईडी नंबर रखने के मामले में इलेक्शन कमीशन ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए नोटिस जारी करते हुए इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस से हिसाब से तेजस्वी को तय समयसीमा के अंदर लिखित में जवाब देना होगा.
ADVERTISEMENT
जनकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर- RAB0456228 और RAB2916120 मौजूद हैं. इन दो नंबरों में से एक साल 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की वोटर लिस्ट में दर्ज था, लेकिन दूसरा EPIC नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है. चुनाव आयोग को लग रहा है ये दूसरा EPIC नंबर फर्जी हो सकता है.
फर्जी दास्तावेज का हो सकता मामला
इलेक्शन कमीशन के सू्त्रों ने बताया कि यह मामला फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही आयोग इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दूसरा EPIC नंबर आधिकारिक रूप से जारी हुआ था या नहीं.
कल तेजस्वी ने किया था दावा
बीते 2 अगस्त को तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटस लिस्ट से हटा दिया गया है. दरअसल तेजस्वी ने अपना EPIC नंबर (RAB2916120) शेयर करते हुए कहा कि रिकॉर्ड में उनका नाम नहीं है. इतना ही नहीं तेजस्वी ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए थे. लेकिन इस दावे के जवाब में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का EPIC नंबर (RAB0456228) को वोटर लिस्ट के साथ शेयर किया.
इलेक्शन कमीशन की तरफ से ये भी बताया गया कि साल 2015 और 2020 में इसी ईपीआईसी नंबर का तेजस्वी ने इस्तेमाल किया था. जो EPIC नंबर तेजस्वी ने शेयर किया था उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
ये भी पढें: तेजस्वी यादव का दांव पड़ा उल्टा? दूसरे वोटर कार्ड की जांच में जुटा चुनाव आयोग, फर्जीवाड़े का शक!
ADVERTISEMENT