तेजस्वी यादव का दांव पड़ा उल्टा? दूसरे वोटर कार्ड की जांच में जुटा चुनाव आयोग, फर्जीवाड़े का शक!

ललित यादव

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया था कि उनका नाम राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया था कि उनका नाम राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है. तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना EPIC नंबर (RAB2916120) दिखाया और दावा किया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके नाम का कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और तेजस्वी के दावे को खारिज कर दिया.

आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव का नाम पटना की वोटर लिस्ट में क्रमांक 416 पर दर्ज है. अधिकारियों के मुताबिक, तेजस्वी जिस EPIC नंबर का जिक्र कर रहे हैं, वह पिछले कई सालों से रिकॉर्ड में नहीं मिला है. आयोग की जांच में सामने आया कि तेजस्वी ने 2020 के चुनाव में नामांकन के वक्त और पुराने वोटर लिस्ट में जिस EPIC नंबर (RAB0456228) का इस्तेमाल किया था, वही असली और वैध नंबर है.

यह भी पढ़ें...

फर्जीवाड़े की जांच शुरू

सूत्रों के मुताबिक, अब चुनाव आयोग यह पता लगा रहा है कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाए गए दूसरे EPIC नंबर की असलियत क्या है. आयोग ने माना कि संभवत यह दूसरा कार्ड आधिकारिक प्रक्रिया से कभी बना ही नहीं या यह फर्जी दस्तावेज हो सकता है. अगर जांच में गड़बड़ी साबित होती है, तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

राजनीतिक बयानबाजी भी तेज

तेजस्वी के दावे के बाद बीजेपी ने उन पर पलटवार किया और कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. भाजपा नेताओं ने आयोग से तेजस्वी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं चुनाव आयोग के अफसरों ने स्पष्ट किया कि अगर किसी को लिस्ट में त्रुटि लगे या शिकायत हो तो इसके लिए तय प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी.

चुनाव आयोग की अपील

आयोग ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र के लिए जरूरी है. ईसी ने कहा कि अगर किसी का नाम छूटा है या गलत नाम शामिल हुआ है तो सभी राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट्स दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. आयोग के मुताबिक, आरजेडी सहित किसी भी दल के एजेंट ने पिछले 24 घंटे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब, चुनाव आयोग ने तुरंत दिया जवाब

यह भी पढ़ें: बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख वोटर 'गायब', कैसे चेक करें और क्या करें? सब जानिए

    follow on google news