बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा पूरी तरह से गरमा चुका है. पक्ष से लेकर विपक्ष तक दोनों खेमों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विस्फोटक बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने खुले मंच से मुस्लिमों को नमक हराम बताते हुए कहा कि अगर मस्जिदों से फतवा जारी होगा तो मंदिरों से भी हुंकार भरा जाएगा. साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार में विकास की बात भी कही. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
गिरिराज सिंह का विस्फोटक बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है और सुर्खियां ऐसी कि विपक्ष इन्हें आड़े हाथों लेता है. इसी बीच चुनावी साल में वे बेगूसराय में एक कार्यक्रम में पहुंचे. जनता के संबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने खुले मंच से कहा जब मैंने एक मौलवी साहब से पूछा कि, '5 लाख का इलाज का कार्ड मिला' तो उन्होंने कहा 'हां मिला'. फिर मैंने कहा, हिंदू मुसलमान हुआ? तो 'नहीं'. मैंने कहा मोदी जी को वोट दिया तो कहा हां...फिर मैंने कहा कि जरा खुदा का कसम खाइए तो कहा 'नहीं'.
मंदिरों से भरा जाएगा हुंकार
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, मौलवी साहब जब नरेंद्र मोदी ने गाली नहीं दिया, हमने गाली नहीं दिया, नीतीश कुमार ने गाली नहीं दिया तो वोट क्यों नहीं दिया. तो आप लोग ही बताइए ना कि जिसका आप मदद करते है और वो ही बेईमान हो जाए तब उसे तो नमक हराम ही कहेंगे ना. गिरिराज सिंह ने आगे कहा अगर मस्जिदों से तुम फतवा जारी करोगे तो मंदिरों से भी हुंकार भरा जाएगा. अपने संबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने जनता से अपील की, नीतीश है तो बिहार का उज्जवल भविष्य है. नीतीश है बिहार में चमचमाती हुई सड़क है.
गिरिराज सिंह ने इस बयान से साफ कर दिया है कि मुस्लिम सिर्फ मोदी जी द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं का फायदा उठाते हैं लेकिन वोट नहीं देते है. आपको बता दें कि गिरिराज सिंह जब यह बात मंच से कह रहे थे तो नीचे से तालियों की भी आवाज आती है. यह पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह ने इस तरह का बयान मुसलमानों को लेकर दिया है। इससे पहले भी गिरिराज सिंह इस तरह का बयान देते रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT