'ढिंका-चिका' डांस में मशगुल थे विधायक गोपाल मंडल, कुर्ता उठाते ही समर्थक ने रोका तो गाल पर बजा तड़ाक

Gopal Mandal viral video: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का डांडिया प्रोग्राम में ‘ढिंका-चिका’ डांस वीडियो वायरल, कुर्ता उठाने पर समर्थक को मंच पर ही थप्पड़ जड़ा. सोशल मीडिया पर मचा बवाल.

डांडिया प्रोग्राम में ‘ढिंका-चिका’ गाने पर नाचते जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने समर्थक को मंच पर थप्पड़ जड़ा
डांडिया प्रोग्राम में ‘ढिंका-चिका’ गाने पर नाचते जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने समर्थक को मंच पर थप्पड़ जड़ा

सुजीत कुमार

• 07:10 PM • 29 Sep 2025

follow google news

बिहार की राजनीति में अपने अंदाज और बेबाक बयान के कारण मशहूर जेडीयू के वरिष्ठ विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी उनकी चर्चा का कारण एक वायरल हो रहा वीडियो ही है जिसने की सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. वीडियो में विधायक जी गाने पर नाचते दिखाई दे रहे है और जैसे ही वो अपना कुर्ता उठाते है तब पीछे से एक समर्थक  उन्हें रोकता है. नेता जी इस पर भड़क जाते है और पीछे घूम उल्टे हाथ में थप्पड़ देते है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक जदयू विधायक अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान डीजे पर ढिंका-चिका, ढिंका-चिका गाना बजने लगा जिसे सुन गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर थिरकने लगे. गोपाल मंडल को देख वहां मौजूद उनके समर्थकों का जोश हाई हो गया और वे भी उत्साह से हल्ला करने लगे.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोपाल मंडल कैसे मस्ती में झूम रहे हैं और तभी वो अपना कुर्ता उठाकर डांस करने लगते हैं. विधायक जी के कुर्ता उठाने पर पीछे से एक समर्थक ने उन्हें रोका. इस पर गोपाल मंडल भड़क गए और मंच पर ही पीछे घूम उल्टे हाथ से उसे थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि मंच पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की.

वीडियो हो रहा वायरल

गोपाल मंडल के नाचने और समर्थक को थप्पड़ जड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग हैरान भी हो रहे है कि सार्वजनिक मंच पर विधायक जी ने आखिर ऐसा क्यों किया.

पहले भी रहे विवादों में

गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने अंदाज और बेबाक बयानों के कारण चर्चा में आए. इससे पहले उनका गाली को लेकर एक वीडियो, ट्रेन में अंडर वियर पहनकर घूमने का एक वीडियो, महिला के गाल पर नोट चिपकाने जैसे कई और मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

यह खबर भी पढ़ें: 20 करोड़ इनटैक्स, 30 करोड़ जीएसटी...प्रशांत किशोर ने दिया अपनी संपत्ति का पूरा हिसाब

    follow google news