क्या GST रिफॉर्म बिहार चुनाव का मैनिफेस्टो? इससे बिहार को कितना लाभ? जानें निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

GST Reforms 2025: निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ बिहार नहीं, पूरे देश का, 140 करोड़ भारतीयों का मैनिफेस्टो है. जानें छठ-दीवाली से पहले बिहार को कितना फायदा होगा.

Nirmala Sitharaman GST reforms Bihar elections
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

NewsTak

• 05:04 PM • 05 Sep 2025

follow google news

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच मोदी सरकार ने GST(Goods and Service Tax) की दरों में भारी कटौती का फैसला लिया है. इस GST Reforms को भी लोग मोदी सरकार का बिहार चुनाव जीतने के लिए एक हथकंडा समझ रहे है. लेकिन हमारे सहयोगी आज तक को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि दीवाली और छठी मइया की पूजा से पहले बिहार ही नहीं बल्कि देश को डबल धमाका मिलने जा रहा है. आइए विस्तार से जानते है वित्त मंत्री ने क्या कुछ कहा.

Read more!

क्या GST कट बिहार चुनाव में बीजेपी का मैनिफेस्टो?

इंटरव्यू के दौरान जब निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि क्या यह  GST कट बिहार चुनाव में बीजेपी का मैनिफेस्टो है? इस सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह बिहार ही नहीं है, देश के 140 करोड़ लोगों का मैनिफेस्टो है. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधन में GST2.0 पर स्पष्ट निर्देश दिए थे और इन सुधारों को हर भारतीय के लिए बनाया गया है.

GST Reform से बिहार को कितना लाभ?

वित्त मंत्री ने कहा कि GST दर में बदलाव बहुत ही उम्मीदों के साथ की गई है, जो कि नवरात्रि से ही लोगों की खरीदारी पर दिखने लगा. उदाहरण के तौर पर 100 रुपए में पहले जो एक सामान मिलता था, अब उसमें डबल सामान खरीदा जा सकता है. गुटखा-तंबाकू के दाम बढ़ने से बिहार जैसे राज्यों को नुकसान होगा, फिर इसकी भरपाई कैसे होगी? इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार कंज्यूमिंग स्टेट है. मुझे उम्मीद है कि इस नवरात्रि के पहले दिन से ही जनता ज्यादा सामान खरीदेगी. बिहार और इन जैसे राज्यों में GST Reforms का लाभ ज्यादा मिलेगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी में इतना बड़ा बदलाव और हर चीज में रेट का बदलाव करने के लिए इंडस्ट्री और ट्रेडर्स से लगातार बातचीत की जा रही है कि वे इस रेट कट को जनता तक पहुंचाएं. क्योंकि कई बार ऐसे मुद्दे उठ रहे है जिनमें जनता तक यह लाभ नहीं पहुंचता है. इसलिए उस पर काम लगातार जारी है.

छठ पूजा से पहले होगा डबल धमाका

बिहार के लोगों के फायदे के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि छठ पूजा से पहले बिहार समेत देश को डबल धमाका मिलने जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है, बल्कि टैक्स को पहले से कम कर दिया गया है. वहीं कमर्शियल इंस्टीट्यूट को एजुकेशनल इंस्टीट्यूट नहीं माना गया है.

निर्मला ने कांग्रेस पर जमकर कसा तंज

इन बातों को साथ ही निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग कभी GST को 'Gabbar Singh Tax' कहकर उसका मजाक उड़ाते थे. वो लोग ही अब सरकार के जीएसटी 2.0 का श्रेय लेने के लिए आगे आ रहे है. दरअसल इस रिफॉर्म के आने पर कांग्रेस नेताओं ने कहना शुरू कर दिया था कि यह कदम राहुल गांधी द्वारा दिए गए प्रस्तावों के बाद उठाया गया है, जिसे 9 साल तक नजरअंदाज किया गया और चुनाव प्रचार के दौरान वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद उठाा गया.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, दीवाली-छठ पर रेलवे का बड़ा तोहफा!

    follow google news