दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, दीवाली-छठ पर रेलवे का बड़ा तोहफा!
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिवाली और छठ से पहले दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी, जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ उच्च गति की यात्रा प्रदान करेगी.
ADVERTISEMENT

Delhi Bihar First Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेन के आने से लोगों को काफी सहूलियत हुई. लोगों का सफर करने का टाइम बचने के साथ-साथ उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिली. हालांकि वंदे भारत में स्लीपर कोच नहीं होने के कारण कई लोग इससे ट्रैवल करने से कतराते भी थे. लेकिन अब यह समस्या भी खत्म होने वाली है. देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को दीवाली-छठ से पहले चलाने की तैयारियां जोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से बिहार के लिए चलाई जा सकती है. इससे बिहार वासियों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
कब आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
दरअसल इसकी चर्चाएं तब तेज हो गई जब बीते महीने गुजरात के भाव नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. उन्होंने संकेत देते यह भी कहा था कि सितंबर माह में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई.
ट्रेन का क्या है स्टेटस?
वंदे भारत स्लीपर के स्टेटस की जानकारी देते हुए 25 जुलाई, 2025 को राज्यसभा में लिखित जवाब में रेल मंत्री ने बताया था इसका पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है. इस ट्रेन का पहल रैक चालू होने वाला है. साथ ही वंदे भारत स्लीपर को लेकर टेस्टिंग कर ली गई है और तमाम मानकों पर परीक्षण करने के बाद इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें...
क्या होगा रूट?
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से पटना और दरभंगा या सीतामढ़ी के बीच हो सकती है. फेस्टिवल सीजन यानी दीवाली-छठ से पहले इसकी शुरुआत बिहार वासियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है.
कितना होगा किराया?
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है. वहीं सूत्रों का कहना है कि जैसे ही रेलवे बोर्ड की तरफ से परिचालन का रुट फाइनल हो जाएगा, तब जाकर टिकट की कीमत और टाइमिंग दोनों तय की जाएगी.
कितनी होगी ट्रेन की स्पीड और क्या मिलेगी सुविधाएं?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे दूरी तय करने में कम समय लगेगा. वहीं इस ट्रेन में सुविधाओं की बात करें तो एक चार्जिंग शॉकेट के साथ रीडिंग लाइट, डिस्प्ले पैनल, सिक्योरिटी कैमरे, मॉड्यूलर पैंट्री और दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए स्पेशल बर्थ के साथ-साथ विशेष रुप से बनाए गए शौचालय है.
इसके अतिरिक्त फर्स्ट AC(1st AC) कोच में यात्रा करने वालों के लिए गर्म पानी के साथ शॉवर की भी व्यवस्था की गई है, जो की यात्रियों के आराम को और बढ़ा देती है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार बनाम बीड़ी विवाद, कांग्रेस की पोस्ट पर बवाल, सम्राट चौधरी ने चरित्र पर उठाई उंगुली