भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर इन दिनों बड़ी खबरें और चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव आरजेडी (राष्ट्रवादी जनता दल) में शामिल हो गए हैं. ये पोस्ट रोहिणी आचार्य के नाम से सामने आई है, जिसमें खेसारी लाल यादव का आरजेडी परिवार में स्वागत किया गया है.
ADVERTISEMENT
लेकिन क्या सच में खेसारी लाल यादव ने आरजेडी जॉइन कर लिया है? चलिए बताते हैं पूरा मामला.
क्या है पोस्ट की सच्चाई
दरअसल, जो पोस्ट वायरल हो रही है वह रोहिणी आचार्य के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके फैन पेज से की गई है. असली रोहिणी आचार्य ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. उनकी आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी ऐसा कोई स्वागत पोस्ट नहीं दिख रहा है. इसलिए यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर आधिकारिक नहीं है.
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी सितारों की राजनीति में एंट्री देखने को मिली है. बीजेपी ने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को शामिल किया लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. वहीं, रितेश पांडे को बीजेपी ने जनसुराज से टिकट दिया है.
खेसारी ने खुद साफ कर दिया है
खेसारी लाल यादव की बात करें तो उन्होंने खुद साफ कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वे जनता के बीच नहीं रह सकते. इसके बजाय उन्होंने बताया कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो उनकी पत्नी चंदा देवी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इस बयान के बाद से यह भी चर्चा है कि क्या इस बार उनकी पत्नी चंदा देवी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगी.
फिलहाल खेसारी लाल यादव की तरफ से चंदा देवी के चुनाव लड़ने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये कहना सही होगा कि खेसारी खुद चुनावी दौड़ में नहीं हैं और चुनावी मैदान में उनकी पत्नी की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो रही है.
तो इस बार चुनाव में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जगह उनकी पत्नी चंदा देवी मैदान में दिखेंगी या नहीं, यह देखना बाकी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का अल्टीमेटम! लालू-तेजस्वी का दिल्ली दौरा, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पेंच कहां फंसा?
ADVERTISEMENT