मैं अब नहीं आऊंगी...मां को आखिरी कॉल...और फिर घर में मिला नवविवाहिता का शव

Bihar Crime News: नवादा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रियंका नामक नवविवाहिता ने अपनी मां को फोन पर कहा, "मैं अब नहीं आऊंगी, ये लोग मुझे मार-पीट रहे हैं." इसके बाद प्रियंका का शव ससुराल में मिला, और उसके ससुराल वाले फरार हो गए. अब इस मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

NewsTak

हर्षिता सिंह

13 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 06:33 AM)

follow google news

बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के लिए प्रताड़ित एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका प्रियंका ने अपनी मौत से पहले मां को आखिरी कॉल कर बताया, "मां, मैं अब नहीं आऊंगी... मैं जी नहीं पाऊंगी... ये लोग मुझे मार-पीट रहे हैं."

Read more!

मां को फोन पर सुनाई आपबीती

शनिवार को प्रियंका ने रोते हुए अपने मायके वालों से फोन पर कहा कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने बताया कि एक लाख रुपये और कार की मांग को लेकर उसे लगातार मारा-पीटा जा रहा है. उसी दिन कुछ देर बाद प्रियंका की मौत की खबर मायके पहुंची.

घटना के बाद से पति फरार

घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव की है. सूचना पर प्रियंका के मायके वाले जब ससुराल पहुंचे तो घर बंद मिला और पति, ससुर, देवर, ननद सभी फरार थे. सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर प्रियंका का शव बरामद किया.

दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज 

मृतका के पिता नवल किशोर सिंह, जो गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सारसु गांव के निवासी हैं, ने हिसुआ थाने में प्रियंका के पति शिब्लू कुमार, ससुर उदय सिंह, देवर विपुल कुमार और ननद जुली कुमारी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका की शादी वर्ष 2021 में हुई थी. शादी में सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से एक कार और दो लाख रुपये की मांग की गई. मांग पूरी न करने पर प्रियंका को प्रताड़ित किया जाने लगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वाले शराब पीते थे और प्रियंका का पति शिब्लू शराब के नशे में उसे पीटता था.

दो बच्चों की मां है प्रियंका

प्रियंका के दो छोटे बच्चे हैं, एक ढाई साल का बेटा साहिल और छह माह की बेटी तानवी, जिन्हें ससुराल वाले अपने साथ ले गए हैं. मायके पक्ष की ओर से बच्चों को वापस दिलाने की मांग की जा रही है. वहीं, हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. घटना के बाद प्रियंका के मायके में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़िए: कमरे में ब्वॉयफ्रेंड के साथ बहन को देख बौखलाया भाई... दोनों को दी रूह कंपा देने वाली दी सजा

    follow google newsfollow whatsapp