Indigo flights cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो(Indigo) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है. पिछले कई दिनों से फ्लाइट या तो लेट हो जा रही है या कैंसिल हो रही है जिससे की लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर भी देखा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से जाने वाली अभी तक इंडिगो की 9 उड़ाने रद्द कर दी गई है और 5 उड़ाने विलंब है. इसी बीच हमारे संवाददाता पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां गजब का नजारा देखने को मिला. यहां एक नव-विवाहित जोड़ा भी मिला जो हनीमून के लिए घर से निकले थे लेकिन एयरपोर्ट पर फंसे हुए है. आइए विस्तार से जानते हैं इनकी और कुछ ऐसी ही और कहानियां.
ADVERTISEMENT
'हनीमून मनाने जा रहे थे लेकिन...'
पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. इसी बीच हमारे संवाददाता की मुलाकात एक नई नवेली दुल्हन से हुई. बातचीत करने पर पता चला कि नई नवेली दुल्हन का नाम कंचन है. कंचन ने कहा कि, आज हमारा देहरादून के लिए टिकट था. हमारी नई-नई शादी हुई है और हमलोग हनीमून मनाने जा रहे थे, लेकिन हमारी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. कंचन ने कहा कि मेरा घर शेखपुरा मोड़ पर ही है, लेकिन यहां आने के बाद पता चला है कि हमारी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. आगे कंचन बड़ी मायूसी से कहती है कि मेरे पति लाइन में लगे हुए है और मैं इधर खड़ी है, जिससे यह साफ पता चलता है कि वे अंदर से कितनी उदास है.
यहां देखें वीडियो
'पहले मैसेज कर देते'- यात्री ने जताई नाराजगी
एक और महिला यात्री ने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें उन्होंने कहा कि यहां आने पर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. रजनी ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि हमारा देहरादून से कहीं और का भी टिकट है, लेकिन अब उसे भी कैंसिल करना होगा. रजनी ने कहा कि पहले मैसेज कर देते तो कम से कम घर से नहीं निकलते और यहां आना तो नहीं पड़ता.
यहां देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की भी बढ़ी मुश्किलें
इंडिगो की वजह से केवल घरेलु नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार शरीफ से पटना एयरपोर्ट पहुंची मुस्कान प्रवीण ने अपना दुख बताते हुए कहा कि, उनका पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट था और फिर वहां से जद्दा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट था जो कि अब कैंसिल कर दिया गया है.
मुस्कान ने आगे बताया कि काफी मिन्नतें करने के बाद उन्हें हैदराबाद के लिए एक फ्लाइट मिली है जो कि रात 8 बजे है. और वहां से कल 9 बजे आगे की फ्लाइट मिली है. लेकिन इन्होंने ठहरने का कोई इंतजाम नहीं किया है, ना ही होटल दिया है. मेरे साथ बच्चे हैं और हम 5 लोग है तो वे लोग क्या एयरपोर्ट पर ही सोएंगे. मुस्कान ने कहा कि बिहार शरीफ से वे टैक्सी बुक करके आई है, अगर उन्हें पहले से कॉल-मैसेज मिलता तो आती ही नहीं.
यहां देखें वीडियो
पटना एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट्स की स्टेटस
6E 5007 — पटना से दिल्ली — कैंसिल
6E 597 — पटना से चेन्नई — कैंसिल
6E 126 — पटना से पुणे — विलंब
6E 0925 — पटना से लखनऊ — विलंब
6E 6902 — पटना से रांची — विलंब
6E 2167 — पटना से मुंबई — कैंसिल
6E 6389 — पटना से दिल्ली — कैंसिल
6E 6349 — पटना से कोलकाता — कैंसिल
6E 2134 — पटना से दिल्ली — कैंसिल
6E 126 — पटना से पुणे — विलंब
6E 6276 — पटना से बेंगलुरु — कैंसिल
6E 6380 — पटना से दिल्ली — कैंसिल
यह खबर भी पढ़ें: खत्म होगा IndiGo संकट! DGCA ने वापस लिया विवादित रोस्टर क्लॉज
ADVERTISEMENT

