भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा

Chacha Chachi Bhatija Love Story: विशाल ने बताया कि कैसे आयुषी और भतीजे सचिन के प्रेम-प्रसंग ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी. चाचा ने कहा कि आयुषी के लौटने पर वो आत्महत्या कर लेंगे.

"जमुई के चाचा विशाल कुमार चाय की दुकान पर खड़े, बैकग्राउंड में गांव का सीन"
चाचा ने किया बड़ा दावा

न्यूज तक

• 05:44 PM • 30 Jun 2025

follow google news

Chacha Chachi Bhatija Love Story: बिहार के जमुई से वायरल हुई चाची-भतीजे की लव स्टोरी ने पूरे सोशल मीडिया पर अपना जलवा बना लिया है. पहले शादी का वीडियो, फिर चाची-भतीजे के नए वीडियो(रील) ने इस मामले को और ज्यादा ही गर्म कर दिया. लोग भी इस मामले में अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहे हैं. इसी बीच बिहार तक की टीम चाचा के गांव पहुंच उनसे बातचीत की. चाचा ने इस लव स्टोरी की पूरी कहानी के साथ ही कुछ ऐसी बातें भी बताई जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. चाचा ने ये भी बताया कि कैसे इस पूरे कांड ने उनकी जिंदगी बदल दी है. आइए जानते है चाचा ने क्या कुछ कहा?

Read more!

पहले जानिए इस कहानी की शुरुआत

यह अनोखी प्रेम कहानी बिहार के जमुई जिले के सिकरिया गांव से जुड़ी है. यहां विशाल कुमार दूबे की शादी 2021 में पटना की 24 वर्षीय आयुषी से हुई थी. घर के पास ही रहने वाला भतीजा सचिन अक्सर विशाल के घर आता-जाता था. इसी दौरान आयुषी और सचिन के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों प्यार में पड़ गए. लगभग दो साल तक उनका प्रेम प्रसंग चला.

जब इसकी जानकारी विशाल को हुई तो घर में विवाद हुआ, लेकिन तब तक आयुषी ने सचिन के साथ रहने का मन बना लिया था. विवाद बढ़ने पर विशाल ने तलाक की अर्जी दे दी। इसके बाद सचिन और आयुषी कुछ दिन के लिए गायब हो गए. पांच दिन बाद दोनों लौटे और गांव के मंदिर में विशाल की मौजूदगी में शादी कर ली.

"आयुषी वापस लौटी तो..."

एक ओर आयुषी और सचिन का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विशाल ने गांव में ही चाय की दुकान खोल ली है. विशाल का कहना है कि अब वो यहीं रहेगा और अपनी आगे की जिंदगी इसी से बिताएगा. आयुषी के बारे में विशाल से पूछने पर कहा कि अब वो उसे याद नहीं करना चाहता है. आयुषी को भविष्य में भी माफी नहीं मिलेगी और अगर वो उसके जिंदगी में आने का प्रयास की तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

शादी की बात पर ये बोले विशाल

विशाल का कहना कि इस पूरे घटना ने उसकी जिंदगी ही बदल दी है. अब विशाल को शादी शब्द से भी नफरत हो गया है. उनका कहना है कि मैंने आयुषी को बहुत समझाया था लेकिन वो नहीं मानी. आयुषी और सचिन ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल विशाल का कहना है कि वो अपनी बच्ची और माता-पिता के साथ खुश है.

यहां देखें वीडियो

यहां पढ़ें इस मामले से जुड़ी हर कहानी

1) पति को छोड़ भतीजे से शादी करने वाली चाची ने क्यों कहा "हर औरत एक जैसी नहीं होती है", सामने आई नई कहानी

2) चाचा के सामने भतीजे ने चाची के मांग में भरा सिंदूर, फफक कर रोते हुए पति ने बच्चे और डेढ़ किलो दूध वाली कहानी बताई

3) भतीजे के साथ शादी करने वाली चाची ने बच्चे को लेकर कर दिया नया दावा, जान आप भी रह जाएंगे दंग

4) चाची बनी अर्धांगिनी, 24 साल की आयुषी ने भतीजे सचिन के साथ लव स्टोरी का बताया वो एंगल जिस पर भड़क गया पहला पति

5) भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का एक नया वीडियो आया सामने, लव-स्टोरी में नई कहानी ने ली एंट्री

6) चाचा ने भतीजे को दिया था महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, इसी बीच चाची आयुषी ने लड़ गए नैन, सामने आई इनसाइड स्टोरी

    follow google newsfollow whatsapp