चाची-भतीजे की लव स्टोरी में आया नया मोड़, नए नवेले पति बने सचिन के पिता ने आयुषी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Chacha Chachi Latest News: बिहार के जमुई में वायरल चाची-भतीजे लव स्टोरी में नया मोड़, भतीजे के पिता और मां ने आयुषी को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें पूरी कहानी.

जमुई की वायरल चाची-भतीजे की प्रेम कहानी में आया नया मोड़
सचिन के माता-पिता.

न्यूज तक

• 05:09 PM • 03 Jul 2025

follow google news

Chacha Chachi Latest News: बिहार के जमुई से वायरल हुई चाची-भतीजे की लव स्टोरी की चर्चा थमने का नाम हीं नहीं ले रही है. पहले शादी का वीडियो फिर चाची-भतीजे की नई रील ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस मामले में बिहार तक की टीम ने चाचा से खास बातचीत की थी जिसमें उसने कई खुलासे किए थे. अब टीम दूसरा पक्ष जानने के लिए भतीजे के घर पहुंची जहां कई तरह के नए खुलासे हुए. यहां टीम ने भतीजे की दिव्यांग मां और ट्यूटर पिता से खुलकर बातचीत की और चौंकाने वाली बातें बताई. आइए जानते है आखिर अब इस मामले में क्या हुए है नए खुलासे?

Read more!

कहां से शुरु हुई थी कहानी?

यह अनोखी प्रेम कहानी बिहार के जमुई जिले की है. जमुई सदर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में रहने वाले विशाल कुमार दूबे की शादी 2021 में पटना की 24 वर्षीय आयुषी से हुई थी. विशाल के घर के पास ही उसका भतीजा सचिन भी रहता था, जिसका घर में आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान सचिन और आयुषी के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे गहराती गई. दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लगभग दो साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध चलता रहा.

जब इस रिश्ते की भनक विशाल को लगी तो घर में विवाद हुआ, लेकिन तब तक आयुषी ने सचिन के साथ रहने का फैसला कर लिया था. विवाद बढ़ने पर विशाल ने तलाक की अर्जी दे दी. इस दौरान सचिन और आयुषी अचानक गांव से गायब हो गए. पांच दिन बाद दोनों वापस लौटे और गांव के मंदिर में विशाल की मौजूदगी में ही सचिन ने आयुषी की मांग भरकर उससे शादी कर ली. विवाह की सभी रस्में विधिवत रूप से निभाई गईं.

सचिन के माता-पिता से खास बातचीत

बिहार तक की टीम जब सचिन के घर पहुंची तो और बात करने की कोशिश की तो पहले उसके माता पिता ने बात करने से साफ इनकार कर दिया. बहुत ही मशक्कत और मनाने के बाद दोनों तैयार हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 2 भाइयों और 1 बहन में सचिन दूसरे नंबर पर है. उसके चले जाने के बाद ये दोनों अकेले हो गए है. बिहार तक से बातचीत के दौरान दोनों काफी भावुक भी हो जा रहे थे. 

सचिन के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे

सचिन के पिता बच्चन दूबे ट्यूटर है. उन्होंने बताया कि 

"सालभर से ये मामला चल रहा था. कई बार मारपीट भी हुआ. मामला को दबाने के लिए आयुषी के पहले पति विशाल 17 हजार रुपए भी दिया था, जिसके बाद मामला शांत हुआ. सचिन के पूरा बच्चन दूबे ने कहा विशाल बहुत दिन से आयुषी को घर से भगाना चाहता था. विशाल आयुषी के साथ बराबर मारपीट किया करता था और उसे घर से भगाना चाहता था. विशाल की प्रताड़ना की वजह से आयुषी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी." 

उन्होंने कहा कि इस घटना से बहुत शर्मिंदगी हो रही है. सचिन और आयुषी को अब किसी भी कीमत पर घर आने नहीं देंगे. बचपन से एक ट्यूटर होकर पढ़ा लिखा कर बड़ा किया और बीच में ही धोखा दे दिया. कलियुग में हर कोई धोखा देता है. कलियुग है, स्वार्थी लोगों का युग है कोई कुछ भी कर सकता है.

सचिन की मां ने सुनाई अलग ही कहानी

सचिन की मां पुष्पा देवी दिव्यांग है. उन्होंने कहा कि 

सचिन ने आयुषी को नहीं भगाया बल्कि आयुषी ने सचिन को भगाया है. इस मामले में पूरी तरह से आयुषी की गलती है. आयुषी पढ़ी लिखी है और काफी होशियार है जबकि मेरा बेटा सचिन उतना तेज नहीं है. आगे उन्होंने बताया, सचिन लगभग सारा दिन आयुषी के घर में ही रहता था. उसी के घर में खाना, चाय- नाश्ता किया करता था. विशाल और उसकी मां जो भी काम कहते थे वो करता था. इसी बीच कुछ साल पहले दोनों के बीच फोन पर बात करने का मामले को लेकर आयुषी के पति विशाल और उसके घर वालों ने इस बात की शिकायत उन लोगों से की. घर पर चढ़कर मारपीट भी किया था.

इस घटना के बाद वो ना तो सचिन से और ना ही आयुषी से बात करती है. जब बिना बताए चला गया तो क्यों बात करेंगे. सचिन और आयुषी के वापस लौटने की बात पर वो चुप्पी साध लेती है और फिर कुछ देर बाद कहती है जिंदा रहेंगे तब न स्वीकार करेंगे.

आसपास के लोगों ने सुनाई अलग ही कहानी

आसपास के लोगों ने बताया कि इससे पहले काफी दिनों सचिन आयुषी को रोज बाइक से कंप्यूटर क्लास कराने के लिए जमुई ले जाता था. यह बाइक किसी और का नहीं बल्कि विशाल का था और उसी ने सचिन को दिया था. सचिन की मां का कहना है कि जब कभी भी वो पूछती थी की कहां जा रहे हो तो सचिन उससे झूठ बोलता था कि किसी काम से जमुई जा रहे है.

इस मामले से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें:

1) पति को छोड़ भतीजे से शादी करने वाली चाची ने क्यों कहा "हर औरत एक जैसी नहीं होती है", सामने आई नई कहानी

2) चाचा के सामने भतीजे ने चाची के मांग में भरा सिंदूर, फफक कर रोते हुए पति ने बच्चे और डेढ़ किलो दूध वाली कहानी बताई

3) भतीजे के साथ शादी करने वाली चाची ने बच्चे को लेकर कर दिया नया दावा, जान आप भी रह जाएंगे दंग

4) चाची बनी अर्धांगिनी, 24 साल की आयुषी ने भतीजे सचिन के साथ लव स्टोरी का बताया वो एंगल जिस पर भड़क गया पहला पति

5) भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का एक नया वीडियो आया सामने, लव-स्टोरी में नई कहानी ने ली एंट्री

6) चाचा ने भतीजे को दिया था महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, इसी बीच चाची आयुषी ने लड़ गए नैन, सामने आई इनसाइड स्टोरी

7) भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा

    follow google newsfollow whatsapp