Jamui Viral News: बिहार के जमुई जिला पिछले महीनों से चाची-भतीजे की लव स्टोरी के कारण खूब चर्चा में रहा. लेकिन जमुई अब वापस से यह चर्चा में आ गया है और इस बार चर्चा का कारण है एक मजदूर और उसका बैंक बैलेंस. जमुई जिले के एक प्लंबर का काम करने वाली दिहाड़ी मजदूर के बैंक अकाउंट में इतना रुपया आ गया कि उसे गिनना ही मुश्किल हो गया. क्योंकि अकाउंट में पैसा हजार, लाख, करोड़, अरब या खरब में नहीं बल्कि इतना है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. लेकिन इस पैसे को लेकर अब वह खुद ही दुखी है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी और मजदूर और उसका परिवार इस पैसों से नहीं है खुश?
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला जमुई जिले के सदर प्रखंड के अचहरी गांव का है. इसी गांव में टेनी मांझी नाम का एक शख्स रहता है जो कि प्लंबर का काम करता है और फिलहाल जयपुर में है. टेनी मांझी की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब उसने अपने पिता के इलाज के लिए पैसा भेजना चाहा लेकिन अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाया. फिर उसने जैसे ही बैंक बैंलेस देखा उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई. उसे अपने बैंक बैंलेस पर यकीन ही नहीं हो रहा था और ना हीं वो इसे गिन पा रहा था.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने कर दिया बड़ा खेल, VVIP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का किया ऐलान
टेनी मांझी का हैरान करने वाला बैंक बैंलेस
जब टेनी मांझी ने अपना बैंक बैंलेस चेक किया तो उसमें 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,884 रुपए बता रहा था. यह अकाउंट उसने मुंबई में काम करने के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की सीएसटी रोड वाले ब्रांच में खुलवाया था. लेकिन अब उसका यह अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. इसे लेकर टेनी मांझी और उसका पूरा परिवार परेशान हैं कि आखिर यह पैसा कहां से आया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बैलेंस का स्क्रीनशॉट
टेनी मांझी के अकाउंट का बैंक बैंलेस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टेनी ने जब इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी तब वो भी इसी सोच में पड़े है कि ये राशि कहां से आई. टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी भी मजदूरी करते है और इतने पैसे को लेकर वो भी परेशान है.
यहां देखें बैंक बैलेंस
कालेश्वर मांझी ने कही ये बात
कालेश्वर मांझी ने बताया कि उसके बेटे ने यह जानकारी दी कि उसके खाते में बहुत सारा पैसा आ गया, लेकिन पैसा कहां से आया उसे मालूम नहीं. साथ ही पैसे कितने आया है वह भी नहीं बता सकता क्योंकि वह पढ़ा लिखा नहीं है और अंक गिनना नहीं जानता. टेनी के पिता कालेश्वर मांझी, उसकी पत्नी और उसकी मां सभी परेशान हैं.
सभी का कहना है टेनी के खाता में जो पैसा आया है उसे जिसका है वापस कर दिया. ये पैसा उसके किसी कम का नहीं और न ही उसे इससे कोई लोभ है. फिलहाल यह बात पूरे जिले में फैल गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह(संवाददाता, जमुई)
यह खबर भी पढ़ें: बिहार के समस्तीपुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर निवास के लिए आवेदन, पुलिस ने दर्ज किया FIR
ADVERTISEMENT