पिछले कुछ महीनों में आपने कई ऐसे केस देखे होंगे जहां पति-पत्नी और वो के मामले में पति की हत्या कर दी जाती है. मेरठ से सामने आई मुस्कान की ड्रम वाली कहानी, इंदौर की राजा-सोनम की कहानी जैसे केस इन्हीं मामलों का साफ उदाहरण है. लेकिन अभी जो बिहार से एक मर्डर की कहानी है जो इससे थोड़ी सी अलग है क्योंकि यहां मर्डर महिला का हुआ है और इसके आरोपी महिला के पति के साथ-साथ उसका पूर्व प्रेमी है. जब पुलिस ने इस पूरे मामले का भेद खोला तो वहां मौजूद लोगों दंग रह गए. आइए विस्तार से जानते हैं बिहार से सामने आई इस खौफनाक कहानी को.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बिहार के पटना के जानीपुर स्थित गाजाचक मोहम्मदपुर गांव से सामने आया है. यहां 11 जनवरी को एक महिला का लाश बरामद हुआ था, जिसकी पहचान जहानाबाद जिले की रहने वाली माला देवी के रुप में हुई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की और अब फिर पूरा भेद खुल गया.
बहाने से बुलाया और फिर ले ली जान
इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बीते कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दो दिन पहले माला देवी का शव बरामद हुआ था, जिसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति और पूर्व प्रेमी ने की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक माला के पति और उसके पूर्व प्रेमी ने माला को मारने के लिए पहले एक प्लान बनाया. इसी प्लान के तहत उन्होंने माला को जमीन दिखाने के नाम पर बुलाया था. फिर वह माला को ऐसी जगह पर लेकर गए जहां सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. फिर प्लान के मुताबिक माला को उसके पति ने गोली मार दी, जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर दोनों वहां से फरार हो गए.
हत्या के पीछे का कारण भी आया सामने
भानु प्रताप सिंह ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि हत्या के पीछे की वजह भी सामने आई है. दरअसल, माला के पति को लगता था कि उसकी पत्नी जमीन ब्रिकी का सारा पैसा उसे नहीं देती है. साथ ही उसे यह भी शक था कि उसकी पत्नी का अन्य पुरुषों के साथ भी संबंध है. इन्हीं वजहों से वह परेशान हो गया था और फिर उसने प्लान बनाकर माला की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने महिला के पति और पूर्व प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
यहां देखें पुलिस का बयान
ADVERTISEMENT

