पिता के प्रेमिका ने ही ले ली 9 साल के बेटे की जान? नालंदा से सामने आई खौफनाक लव स्टोरी
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से सामने आई खौफनाक लव स्टोरी, जहां पिता के अवैध संबंध की कीमत 9 साल के मासूम बेटे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. गला घोंटकर हत्या, प्रेमिका पर आरोप और धमकी भरे मैसेज ने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया. जानिए पूरी कहानी.

हर प्यार का अंजाम सही ही हो ऐसा जरूरी नहीं है और कई बार तो प्यार के चक्कर में लोगों को साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है, जहां पिता के अवैध संबंध की कीमत बेटे को जान गंवाकर देनी पड़ी. मंगलवार जैसे ही बच्चे का शव मिला तो इलाके में कोहराम मच गया और सब के जुबान पर एक ही सवाल आया कि आखिर इसकी हत्या किसने की. इसी बीच मृतक के चाचा ने इस हत्या का आरोप अपने भाई की प्रेमिका पर लगाया. आइए विस्तार से जानते हैं अवैध संबंध और इसके परिणाम की खौफनाक कहानी.
क्या है पूरा मामला?
मामला बिहार के नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाली गांव से सामने आया है. यहां प्यार, पैसा और प्रतिशोध की खूनी खेल ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं. मंगलवार सुबह गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब गांव के ही खजाना खंधा नौ वर्षीय अंकित कुमार की लाश मिली. अंकित के गले पर रस्सी के गहरे निशान थे, जिससे साफ पता चल रहा था कि हत्या गला घोंटकर की गई है. वहीं लाश को देखते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
सोमवार शाम से ही गायब था अंकित
मिली जानकारी के मुताबिक निरंजन का बेटा अंकित सोमवार की शाम घर के पास ही दुकान से सामान लेने गया था. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. फिर घबराए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. रात भर परिवार सोच में डूबा रहा. मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए खंधा की ओर निकले, तो वहां अंकित का बेजान शरीर पड़ा देखा. शव को देखते ही ग्रामीणों ने घरवालों को जानकारी दी जिसके बाद वे भागे-भागे वहां पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
पैसे नहीं मिलने पर हत्या का लगाया आरोप
इस मामले ने तब मोड़ ले लिया जब निरंजन के भाई ने एक खुलासा किया. निरंजन के भाई ने कहा कि उनके भाई (निरंजन) को एक युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था और उसी ने यह हत्या की है. वह अक्सर पैसों और गहनों के लिए निरंजन पर दबाव बनाती थी. हाल में भी उसने कई डिमांड रखे थे लेकिन निरंजन ने डिमांड पूरा करने से मना कर दिया. इससे वह महिला बौखलाए गई और उसने हत्या की धमकी दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 दिन पहले निरंजन की प्रेमी उसके घर पहुंच गई थी. इस दौरान निरंजन के घर के बाहर करीबन 2 घंटें तक हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ लेकिन महिला को जो चाहिए वह नहीं मिल पाया. इसी के बाद महिला ने जान से मारने की धमकी दी थी.
जांच में जुटी पुलिस
इधर मासूम की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करौटा-सालेहपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर उतरे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहीं बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले युवती ने बच्चे की पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें: नियाजुल के साथ भागी थी मुंगेर की मनसा, हिंदू युवती लौटी तो उसकी गंदी कहानियां बताने लगी










