सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में आए दिन कई वीडियो वायरल हो जाते है, जिसके बाद या तो वो मशहूर हो जाते है या फिर उनकी मुश्किलें ही बढ़ जाती है. इसी कड़ी में बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता अपने ही समाज को गाली दे रहे है. दरअसल जब राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव से विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए और उन्होंने यादव समाज के लिए ही उल्टी-सीधी बातें बोलने लगे. इसी बीच सांसद का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो कि अब वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला और वायरल वीडियो में सांसद ने क्या-कुछ कहा?
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के सरैया में क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अतिथि के रुप में राजद से जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. सांसद वहां कुछ देर के लिए रुके और जब वापसी में जाने लगे तो गांव-वालों ने उनसे बातचीत की. इसी बीच सुरेंद्र यादव बात करते-करते गांव-वालों पर गर्म हो गए और कहने लगे की चुनाव में यादव लोग हमारी पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी को वोट दिया है. इसी बीच जब लोगों ने विकास की बात की तो वे भड़क गए और अपशब्द बोलने लगे.
वायरल वीडियो में क्या-कुछ है?
वायरल हो रहे वीडियो में सुरेंद्र यादव लोगों गाड़ी में बैठे हुए और गांव वालों से बातचीत कर रहे है. इसी बीच वह लोगों से कहते है कि चुनाव में यादव जाति के लोग हमारी पार्टी को छोड़ दूसरे पार्टी को वोट दे दिए है. उन्होंने यह भी कहा कि 15 हजार यादव जाति का वोट उसको मिला है. उन्होंने कई लोगों का नाम भी लिया. ऐसे में हम क्या ही काम करेंगे. इसी बीच विकास कार्यों की बात होने पर वह उन्होंने अपशब्द बोला और फिलहाल इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार की हार हुई थी. यहां एनडीए समर्थित हम पार्टी के उम्मीदवार रोमित कुमार ने राजद की वैजयंती देवी को 25777 वोटों से चुनाव हरा दिया था. हालांकि वायरल वीडियो 11 जनवरी का बताया जा रहा है जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

