बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हर एक पॉलिटिकल पार्टी अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है जिससे की राज्य में अपनी सरकार बना सकें. इसी बीच जेवीसी(JVC) का ताजा पोल सामने आया है जिसके नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले है. चुनाव से पहले इस पोल ने राजनीतिक गलियारों में एक बार हलचल फिर तेज कर दी है क्योंकि इसके मुताबिक राज्य में एनडीए रिकॉर्ड वोटों से सरकार बनाने जा रही है. आइए विस्तार से जानते है इस पोल की पूरी बात.
ADVERTISEMENT
किसे मिल रही कितनी सीटें?
बिहार में कुल 243 सीटें है और सरकार बनाने के लिए बहुमत 122 का है. JVC पोल के मुताबिक राज्य में एनडीए सरकार बहुमत से अपनी सरकार बना रही है. एनडीए(NDA) को 131 से 150 सीटें मिल रही है जो कि बहुमत से कहीं ज्यादा है और अगर ऐसे ही परिणाम आते है तो एनडीए रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी. वहीं महागठबंधन की बात करें तो उन्हें 81 से 103 सीटें मिल रही है, जबकि जनसुराज को 4 से 6 सीटें ही मिल रही है. साथ ही AIMIM, बीएसपी और अन्य दल के खाते में 5 से 6 सीटें जा रही है.
किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें?
JVC पोल के मुताबिक एनडीए के 131 से 150 सीटों में से भाजपा(BJP) को 66 से 77 सीटें, जदयू(JDU) को 52 से 58 सीटें और अन्य घटक दलों को 13 से 15 सीटें मिल रही है. महागठबंधन के 81 से 103 सीटों की बात करें तो इस बार राजद(RJD) को 57 से 71 सीटें, कांग्रेस को 11 से 14 सीटें और अन्य घटक दलों को 13 से 18 सीटें मिल रही है.
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
इस पोल ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एक ओर जहां महागठबंधन इस बार सरकार बनाने का दावा कर रहा है और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है, ऐसे में इस सर्वे के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. हालांकि चुनाव में अभी लगभग एक महीना बाकी है लेकिन अगर यह स्थिति रही तो बीजेपी राज्य में पहली बार रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी.
पिछले चुनाव में किसकी क्या थी स्थिति?
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 74 सीटों पर जीत हासिल की. जदयू ने बीजेपी से 5 सीट ज्यादा 115 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन 43 सीटों पर ही सिमट गई. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन 4 सीट ही जीत पाई. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने पिछली बार एनडीए के साथ चुनाव लड़ा था और 13 सीटों में सिर्फ 4 पर ही जीत हासिल कर पाई. वहीं महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस 70 सीटों में से सिर्फ 19 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी.
ADVERTISEMENT