भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा निजी विवाद में एक नए मोड़ पर आ गया है. बीते कल लखनऊ में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें 'इस्तेमाल' करने और फिर से छोड़ देने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
ज्योति सिंह ने सीधे पवन सिंह से पूछा कि जब उनके बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था, तो लोकसभा चुनाव के समय उन्हें क्यों बुलाया गया और दोबारा उनकी मांग में सिंदूर क्यों भरा गया?
लोकसभा चुनाव के दौरान 'इस्तेमाल' करने का आरोप
प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनसे पवन सिंह की बात नहीं हो रही थी, जिससे वह यह मान चुकी थीं कि उनके पति ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. लेकिन, उन्होंने दावा किया कि 'दोबारा जब लोकसभा चुनाव में बुलाकर मुझे यूज किया गया. मेरे मांग में सिंदूर भरा गया. चुनाव के बाद फिर छोड़ दिया.'
उन्होंने जनता से अपील की कि वे पवन सिंह से ये सवाल पूछें:
क्या जब वो लोकसभा चुनाव में बुलाए थे तब कोर्ट में मामला नहीं था?
क्या मेरे मांग में दोबारा सिंदूर डाला गया उस वक्त कोर्ट में मामला नहीं था?
क्या दोबारा जब पति-पत्नी की तरह मुझे रखा गया उस वक्त कोर्ट में मामला नहीं था?
क्या लोकसभा चुनाव से पहले पवन जी मुझे फ्लैट में लेकर गए उस वक्त कोर्ट में मामला नहीं था?
चुनाव के बाद 20-25 दिन अपने घर में रखे उस वक्त कोर्ट में मामला नहीं था?
संपर्क करने की कोशिश और ऑडियो मैसेज विवाद
ज्योति सिंह ने यह भी बताया कि वह लंबे समय से पवन सिंह से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि 'कभी उनके भाई द्वारा दुत्कार दिया जाता है तो कभी, पवन जी मेरा फोन उठाते नहीं हैं.'
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब किसी के द्वारा एक ऑडियो मैसेज भेजा गया था. उस ऑडियो में यह कहा जा रहा था कि, 'ज्योति सिंह का इनसे संबंध है.. उनसे संबंध है." और उसके बाद ही यह विवाद शुरू हो गया.
'स्टार' की पत्नी होने का दबाव
अपने पिता की बात को याद करते हुए ज्योति सिंह ने बताया कि उनकी शादी के समय उनके पिता ने उनसे कहा था कि 'आपकी शादी आम लोग से नहीं हो रही है बल्कि स्टार से हो रही है. इसलिए आपको कंप्रोमाइज करके चलना होगा.'
इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:
ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे गर्भपात की दवाएं खिलाते थे
पवन सिंह ने क्यों बनाई दूरी, तलाक के लिए अर्जी क्यों दी? पत्नी ज्योति सिंह ने बता दी वजह
ADVERTISEMENT