Exclusive: काजल राघवानी का खेसारी लाल पर गंभीर आरोप, अपने बेडरूम के CCTV से लड़कियों की बनाते हैं...वीडियो

बिहार Tak से बातचीत के दौरान काजल राघवानी ने कहा कि खेसारी लाल यादव से उन्हें जान का खतरा है. उन्हें लगातार धमकी मिल रही है.

NewsTak

तस्वीर: बिहार तक.

ऋचा शर्मा

25 Oct 2024 (अपडेटेड: 25 Oct 2024, 07:28 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

काजल राघवानी ने बिहार Tak के साथ खास बातचीत में खेसारी लाल पर लगाए कई आरोप.

point

काजल का आरोप- खेसारी ने दी धमकी, कुछ भी बोला तो...वायरल कर दूंगा.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कभी हिट रही खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा हिट जोड़ी या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को लेकर है. आपस में इनकी इतनी बिगड़ गई है कि एक दूसरे के चिट्‌ठे खोलने का दावा करने लगे हैं. एक्ट्रेस काजल राघवानी ने तो खेसारी लाल यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Read more!

बिहार Tak से खास बातचीत के दौरान काजल राघवानी ने कहा कि खेसारी लाल यादव से उन्हें जान का खतरा है. उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. काजल राघवानी ने कई सनसनीखेज खुलासे का दावा किया है. 

खेसारी लड़कियों की 'वो' वाले बनाते हैं वीडियो 

काजल राघवानी ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने बेडरूम में कैमरा लगवाया है. वो लड़कियों को झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाते हैं. काजल राघवानी ने उनके फोन में कुछ एक्ट्रेसेज के अश्लील फोटोज भी देखे हैं. 

काजल राघवानी ने और क्या आरोप लगाए? जानने के लिए देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: 

'शादी का दिया झांसा, वीडियो कॉल पर लिया अश्लील फोटो', खेसारी पर काजल राघवानी के गंभीर आरोप
 

    follow google newsfollow whatsapp